उत्तर प्रदेश

सावन की फुहारों संग भीगी पलकें, राखी बांध माधवी बेटियों ने ली “मायके” से विदाई

माधवी अग्र महिला मंडल का बेटियों का मायका आयोजन विदाई समारोह संग सम्पन्न
40 बेटियों को 90 मांओं ने किया विदा, समाज के भाइयों ने बंधवाई बहनों से राखियां

आगरा। सावन की फुहार एक ओर गगन से बरस रही थी और दूसरी ओर अपने “मायके” में आयीं 40 बेटियों संग 90 माताओं की पलकें भीग रही थीं। समाज के भाइयों की आंखें भी नम हो गयीं जब बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। मातृत्व और स्नेह का ये भाव लिये आयोजन संपन्न हुआ माधवी अग्र महिला मंडल का।
लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित दो दिवसीय माधवी बेटियों (अनाथ) का मायका कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजन के दूसरे दिन समाज के भाइयों संग बेटियों ने रक्षाबंधन त्योहार की खुशियां बांटी। नितेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, प्रवीन बंसल, बीडी अग्रवाल, फूलचंद बंसल, गोपाल अग्रवाल और उमा शंकर ने जब अपनी कलाई पर राखी बंधवायी तो सभी बहनों और भाइयों की आंखें सजल हो गयीं। सभी भाइयों ने अपनी बहनों को सप्रेम भेंट दी। बेटियों संग आए बच्चाें ने संस्था की सदस्याओं के लिए नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए…पर जब नृत्य किया जैसे माहौल आनंदमय हाे गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद बेटियों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए उपहारों संग अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल, सचिव उषा बंसल, कोषाध्यक्ष आभा जैन, शिल्पी, ममता, शीला बहल, बबिता, वंदना आदि सदस्याओं ने विदा किया।