मांगलिक आयोजन की बागडोर संभालने वालों को सेहतमंद रखने के लिए लग रहा हेल्थ चेकअप कैंप
आइएमए, वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन यूपी और आगरा कैटरिंग एसोसिएशन लगा रहा कैंप
विजय नगर और फतेहाबाद क्षेत्र में मिलेगी स्वास्थ्य सेवा, सपरिवार होगी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की जांच
आगरा। आमजन के साथ मांगलिक और वैवाहिक आयोजनाें के उद्योगों से जुड़े लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए शहर में पहली बार आरोग्यम निःशुल्क हेल्थ चेकअप एंड अवेयरनेस कैंप लगने जा रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन यूपी और आगरा कैटरिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लगने जा रहे आरोग्यम कैंप का उद्घाेषणा समारोह खंदारी स्थित वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन यूपी के कार्यालय पर हुआ।
आइएमए के अध्यक्ष डॉ ओपी यादव ने बताया आरोग्यम हेल्थ चेकअप एंड अवेयरनेस कैंप 26 और 27 अगस्त को लगाया जा रहा है। कैंप शहर के दो अलग− अलग क्षेत्रों में लगेगा ताकि हर क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठा सकें। अध्यक्ष निर्वाचित डॉ मुकेश गोयल ने कहा कि कैंप में एक दर्जन से अधिक चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। विभिन्न प्रकार की निःशुल्क जांच भी होंगी। वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन यूपी के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि वैवाहिक और मांगलिक आयोजनों के उद्योग से जुड़े लोगों की कार्य दवाब के कारण दिनचर्या अस्त− व्यस्त रहती है, जिसके चलते स्वास्थ संबंधित परेशानियां उन्हें असमय घेर सकती हैं। आरोग्यम उनकी सेहत को ध्याम में रखकर ही आयोजित किया जा रहा है। सचिव संदीप उपाध्याय ने कहा कि वैवाहिक और मांगलिक आयोजनों से जुड़े कैटर्स, डेकोरेटर्स, आर्टिस्ट, इवेंट मैनेजर, लाइट एंड साउंड, मैरिज होम संचालक, होटल अपने स्टाफ और परिवार के साथ कैंप का लाभ ले सकते हैं। आगरा कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोयल माना ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अपने भाेजन की गुणवत्ता की भांति हम अपनी सेहत की गुणवत्ता का भी ध्यान रखें।
दो दिन इन स्थानों पर लगेगा आरोग्यम कैंप
आइएमए सचिव डॉ पंकज नगायच और साइंटिफिक सचिव डॉ योगेश सिंघल ने बताया कि 26 अगस्त को आरोग्यम कैंप रतनपुरा रिंग रोड, विजय नगर स्थित पुरुषाेत्तम ग्रीन पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेगा। 27 अगस्त को आरोग्यम फतेहाबाद रोड स्थित विजि क्राफ्ट रॉयल पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाया जाएगा। आरोग्यम कैंप समन्वयक शिखा जैन और आशीष अरोड़ा के अनुसार आवश्यक जांचों को रियायत दर पर करवाने की भी सुविधा रहेगी। उद्घाेषणा समारोह में कैंप समन्वयक आशीष अरोड़ा, शिखा जैन, अजय गोयल, विमल गोयल, दिलीप कुमार, अमित यादव, कार्यक्रम संरक्षक संजय अग्रवाल, आगरा कैटरिंग संगठन के कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल आदि।