कासगंज। वर्ष 1990 में भारतीय जनता पार्टी की साध्वी उमा भारती के एक कार्यक्रम गंजडुंडवारा में दैनिक जागरण के पत्रकार गजेंद्र सिंह राठौर की कवरेज के दौरान हत्या कर दी गई थी,पत्रकार यूनियन एवं स्थानीय लोगों ने उनकी प्रतिमा को वर्ष 1993 में राजा के रामपुर थाना क्षेत्र के मडिया चौराहे पर स्थापित कराया था कुछ प्राकृतिक आपदा के कारण प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसको पुनः पत्रकार एसोसिएशन के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर नई प्रतिमा बनवाई,नई प्रतिमा बनवाने में कुछ समय लग गया था उसी बीच उस जगह पर अन्य प्रतिमा रख दी गई लेकिन जब शहीद पत्रकार की नई प्रतिमा बनकर आ गई वह अब तक निर्धारण अपने स्थान पर नहीं लग सकी है जिसमें संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया था नगर पंचायत से भी अनुरोध किया था लेकिन किसी ने अब तक प्रतिमा को स्थापित नहीं कराया,शासन प्रशासन के लोगों ने प्रतिमा को पुनः उसी स्थान पर स्थापित करने का वादा भी किया लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका इस बात को लेकर पत्रकार एसोसिएशन के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है बृहस्पतिवार को एक विशाल धरना प्रदर्शन जनपद एटा व कासगंज के पत्रकारों के द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार बिशनपाल सिंह चौहान ने कहा कि जब तक प्रतिमा स्थापित नहीं हो जाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस विशाल धरना प्रदर्शन के दौरान नेत्रपाल चौहान,रामनरेश चौहान,अनूप चौहान,रतन प्रकाश,वसीम कुरैशी फरमान फारुकी, विमल सिंघानिया,जयचंद्र,रंजीत राय,गौरव गुप्ता,सरवर हुसैन सहित सैकड़ो की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
जब तक प्रतिमा अपनी सही जगह पर स्थापित नहीं हो जाती है तब तक हमारा धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा~राम नरेश सिंह चौहान
जब तक प्रतिमा स्थापित नहीं हो जाती है चैन से नहीं बैठूंगा ~बिशनपाल सिंह चौहान