लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। बीते दो दिनों से राज्य में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की भी खबर है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार 24 अगस्त को पश्चमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी अंचल में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी अंचलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार 25 अगस्त को पश्चमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी ाूपी में अनेक स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।