आगरा। माह श्रावण को ध्यान में रखते हुए पूर्व महंत शिवलोक वासी उद्वव पुरी महाराज ने श्री मनःकामेश्वरनाथ के लिए भी रजत (चाँदी) का हिन्डोला बनवाया। हर वर्ष श्रावण मास की एकादशी व द्वादशी पर बाबा के प्रिय गण कालभैरव व वीरभद्र महाराज सर्पों के साथ बाबा का झुलाते हैं । साथ ही बाबा सर्पों के सिंहासन में विराजमान होते हैं ।
क़रीब 20 फुट ऊँचे इस हिन्डोले का निर्माण 80 के दशक में हुआ था , जिसमें सुंदर नक़्काशी के साथ नाचता हुआ मोर, कमंडल, त्रिशूल, डमरू, रुद्राक्ष, सूरजमुखी फूल को उकेरा गया हैं ।इस वर्ष आप 27 व 28 अगस्त रविवार सोमवार संध्या काल में 7 बजे से रात्रि 11:30 तक आप दर्शन लाभ ले सकते हैं ।