मांगलिक आयोजन की बागडोर संभालने वालों को सेहतमंद रखने के लिए लग रहा हेल्थ चेकअप कैंप
आइएमए, वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन यूपी और आगरा कैटरिंग एसोसिएशन लगा रहा कैंप
आज विजय नगर और रविवार को फतेहाबाद क्षेत्र में मिलेगी स्वास्थ्य सेवा
आगरा। समाज का हर वर्ग यदि सेहतमंद रहेगा तो विकास का पहिया निरंतर चलता रहेगा। धनार्जन के साथ सेहत का अर्जन भी आवश्यक है। स्वस्थ तन स्वस्थ समाज का आधार है, इस बात को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय आरोग्यम निःशुल्क हेल्थ चेकअप एंड अवेयरनेस कैंप आज शनिवार 26 अगस्त और कल 27 अगस्त को शहर में लगने जा रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन यूपी और आगरा कैटरिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कैंप का आयोजन शहर के दो विभिन्न क्षेत्रों में होगा। वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन यूपी के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रतनपुरा रिंग रोड, विजय नगर स्थित पुरुषाेत्तम ग्रीन पर लगेगा। कैंप में हृदय, हड्डी, स्त्री रोग, त्वचा रोग, फिजिशियन आदि रोगाें से संबंधित 40 चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। वहीं दूसरे दिन रविवार 27 अगस्त को हेल्थ चेकअप कैंप फतेहाबाद रोड स्थित विजि क्राफ्ट रॉयल पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेगा। हेल्थ कैंप का लाभ मांगलिक और वैवाहिक आयोजनाें के उद्योगों से जुड़े लोगों के साथ ही स्थानीय लोग भी ले सकते हैं। कैंप में आवश्यक जांचें भी निः शुल्क होंगी। साथ ही चिकित्सकीय सलाह भी अनुभवी काउंसलर्स द्वारा प्रदान की जाएगी।
नोट- कृपया उपरोक्त समाचार को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र/ न्यूज चैनल में प्रकाशित करने का कष्ट करें।