दो दिवसीय “आरोग्यम” स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आया सामने, विसरल फैट है बीमारी की मुख्य वजह
आईएमए, वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन यूपी और आगरा कैटरिंग एसोसिएशन ने लगाया कैंप
आगरा। शरीर के अंगों के आसपास जमा फैट विसरल फैट कहलाता है। यह फैट सभी फैटों में सबसे हानिकारक फैट माना जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो ये अमूमन बीमारियों की जड़ है। इसीसे समस्या ग्रस्त हैं आज अधिकांश लोग। यह बात सामने निकल कर आयी दो दिवसीय “अराेग्यम्” हेल्थ चेकअप एंड अवेयरनेस कैंप में।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन यूपी और आगरा कैटरिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में “आरोग्यम्” हेल्थ चेकअप एंड अवेयरनेस कैंप लगाया गया। दूसरे दिन रविवार को कैंप का समापन समारोह फतेहाबाद रोड स्थित वीजी क्राफ्ट रॉयल पर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ डीवी शर्मा, डॉ राजीव उपाध्याय, डॉ संजय चतुर्वेदी और ओपी यादव, वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन यूपी के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव संदीप उपाध्याय, कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोयल ने दीप प्रज्जवलित किया। डॉ डीवी शर्मा ने कहा चिकित्सा सेवा है और इसी सेवा से हमारा परिवार चलता है। हर चिकित्सक को इस सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। डॉ राजीव उपाध्याय ने कहा कि हृदय रोग का एक उपचार मुस्कुराहट भी है। जितना जीवन में तनाव कम रहेगा उतना ही हृदय रोग का खतरा कम होगा।
वैडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन, यूपी के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि कैंप के दोनों दिन हृदय, हड्डी, स्त्री रोग, त्वचा रोग, फिजिशियन, स्त्री रोग, दंत, नाक कान गला, नेत्र रोग आदि से संबंधित करीब 50 से अधिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। आवश्यक जांचें एवं सलाह भी दी गई। वैवाहिक एवं मांगलिक आयोजनों के उद्योगों से जुड़े और आमजन सहित करीब 500 लोगों ने कैंप का लाभ लिया।
हेल्थ एंड अवेयरनेस की सलाहाकार शिवानी अग्रवाल ने बताया कि इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में विसरल फैट की समस्या मुख्य रूप से देखने को मिली। कार्य का तनाव और दवाब के साथ अव्यवस्थित दिनचर्या एवं खानपान विसरल फैट को तेजी से बढ़ाता है। यदि भाेजन में फाइबर की मात्रा बढ़ा देंगे और दूध की जगह छाछ या दही को तवज्जो देंगे तो विसरल फैट को कम कर सकते हैं। कैंप में लखनऊ से आये हेल्थ एक्सपर्ट वीरेंद्र कुमार ने बॉडी फैट एनालिसिस की मशीन के माध्यम से लोगों की जांच की। अपर्णा मौर्या का सहयोग रहा।
आगरा कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोयल और आईएमए के अध्यक्ष डॉ ओपी यादव ने कहा कि कैंप में लोगों की संख्या को देखकर तय किया गया है कि स्वास्थ्य जागरुकता शिविर आगामी दिनों में भी लगाए जाएंगे। कैंप में सहयोग करने वाले सभी डॉक्टर्स का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। प्रोग्राम कोर्डिनेटर शिखा जैन, आशीष अरोरा और अमित अरोड़ा द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्थाएं देखी गयीं। वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के सचिव संदीप उपाध्याय ने सभी सहयोगी संस्थाओं काे धन्यवाद ज्ञापित किया। वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के संरक्षक संजय अग्रवाल ने समापन समारोह की घोषणा की।
इस अवसर पर आईएमए के सचिव डॉ पंकज नगायच, साइंटिफिक सचिव डॉ योगेश सिंघल, डॉ अनूप दीक्षित, डॉ प्रवेग गोयल, कैटरिंग एसोसिएशन से महामंत्री मिथुन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, विमल गोयल, पवन कुमार सियाराम, संजय अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
फंगल इंफैक्शन में न बरतें लापरवाहीः डॉ एमएल गुप्ता
कैंप में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ एमएल गुप्ता ने बताया कि बारिश के दिनों में फंगल इंफैक्शन एक आम लेकिन गंभीर समस्या है। इसमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। ढीले कपड़े पहनने के साथ शरीर को सूखा रखें। पसीने के कारण इंफैक्शन अधिक फैलता है। डॉ वीके सोनकर ने बताया कि स्केबीस त्वचा रोग के प्रति भी लोग लारवाही बरतते हैं। ये बिस्तर, तौलिया आदि साझा करने से तेजी से फैलता है। बहुत बार पूरा परिवार इससे ग्रसित हो जाता है। इसमें शरीर में दाने हो जाते हैं। इसका इलाज बहुत जरूरी है। ये छूआछूत से फैलने वाला रोग है।