अन्य

यूनिवर्सिटी के छलेसर कैंपस में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेल महोत्सव में अलग अलग 20 टीमें ने किया प्रतिभाग

आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में छलेसर परिसर स्थित शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा संचालित कुलपति प्रो आशु रानी के संरक्षण में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 28-29 अगस्त को “दो दिवसीय खेल महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया और विश्विद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं खेलकूद परिषद के अध्यक्ष प्रो मोहम्मद अरशद जी ने मार्गदर्शन किया।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में प्रति वर्ष उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस का लक्ष्य है देश का प्रत्येक युवा को खेल के महत्व को समझाना है, और खेल के प्रति प्रोत्साहित करना जिससे युवा वर्ग अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम रौशन कर सके। विश्विद्यालय के छलेसर प्रांगढ़ में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा छटविं बार राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है।

शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ अखिलेश चंद सक्सेना ने मुख्य अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित कर अभिनंदन व्यक्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन दें। इसी बीच, संस्थान के शिक्षक डॉ महेश फौजदार ने मुख्य अतिथि को बैच लगाकर आशीर्वाद लिया, प्रो मो. अरशद जी को विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ मदन मोहन शर्मा ने बैच लगाकर सम्मानित किया तथा डॉ उरदेव तोमर ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।


मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पित भाव से खेलने तथा ईमानदारी से खेल को खेलने की सलाह दी तथा राष्ट्रीय खेल दिवस की प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा भी की।आज खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स,( रनिंग इवेंट)( थ्रोइंग इवेंट) वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। आज लगभग 20 टीमों ने अलग-अलग खेलों में प्रतिभाग किया जिनमे प्रतियोगिताओं के निम्न परिणाम रहे। कबड्डी पुरुष वर्ग में के.के स्पोर्ट्स अकैडमी ने 17-14 स्कोर के अंतर से विजई रही। महिला वर्ग में ए.के स्पोर्ट्स अकैडमी 23-2 के विशाल स्कोर से विजई रही। वाकी खेलों के परिणाम राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिए जाएंगे।


इस अवसर पर डॉ एम.एम.शर्मा, प्रो अनुपम सक्सैना, डॉ सिंधुजा चौहान, डॉ श्यामवीर सिंह चाहर, डॉ उरुदेव तोमर ,डॉ महेश फौजदार, डॉ सतेंद्र यादव, डॉ बृजेश तिवारी, डॉ रवि शंकर, डॉ रवि शेखर वर्मा, डॉ मनोज कुमार यादव, ऋषि जैन, नीरज जौहरी, डॉ स्वेतलाना, संस्थान के छात्र योगेश यादव एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम का धन्यवाद अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो मो. अरशद ने किया। विश्वविद्यालय स्तर पर खेलो इंडिया में रजत पदक प्राप्त मानसी शर्मा राष्ट्रीय खेल दिवस मैं oath (शपथ) पढ़ी। कार्यक्रम का संचालन डॉ जयदीप शर्मा एवं सौम्य मिश्रा ने किया।