अन्य

जनकपुरी महोत्सव के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन



आगरा। जनकपुरी महोत्सव 2023 की तैयारियां वृहद रूप से प्रारम्भ हो गई हैं । इसी श्रंखला में आज जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय सन्त एवं कथावाचक श्रधेय अरविन्द जी महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण और अध्यक्ष द्वारा शंखध्वनि के मध्य किया गया। आज प्रातः संजय प्लेस में जनकपुरी आयोजन समिति के सदस्यों ने शुभमुहूर्त के अनुसार हवन पूजा कर विध्नविनाशक भगवान गणेश एवम सियाराम जी कार्यक्रम निर्विध्न सम्पन्न होने की प्रार्थना की ।


कार्यालय के विधिवत उदघाटन के क्रम में अरविंद जी महाराज ,जनकपुरी महोत्सव के राजा जनक श्री पी एल शर्मा,अध्यक्ष श्री मुरारी प्रसाद अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन तापड़िया एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री .पुरषोत्तम खंडेलवाल ने भगवान गणेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया । जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति का केंद्रीय कार्यालय G-7 पुनीत वृंदावन , निकट शहीद स्मारक पर प्रारम्भ किया गया है ताकि आयोजन के समस्त कार्यक्रमों का सुचारू और विधिवत संचालन किया जा सके।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अरविन्द जी महाराज ने प्रभु भरी राम के चरित्र का संक्षिप्त वर्णन किया व माता जानकी एवं श्री राम जी के विवाह का सरस वर्णन करते हुए इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला एवम समिति के समस्त पदाधिकारियों , क्षेत्रीय निवासियों एवं शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न करने हेतु हनुमान जी की तरह अपना योगदान सुश्चित करें।


राजा जनक बने श्री पी एल शर्मा जी ने कहा कि जनकनन्दिनी माता सीता के विवाह का पुण्य अवसर जो कि प्रभु राम की विशेष कृपा से हम सबको मिला है , इसमें हम सबको मिलजुलकर भगवत कार्य करना है और कार्यक्रम को भव्य एवं मर्यादित बनाना है ।
अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि समस्त संजय प्लेस के निवासियों एवम व्यापारियों के लिए यह परम सौभाग्य का क्षण है और हम सबको तन, मन, धन से भगवान श्री राम और माता जानकी के श्री चरणों में श्रद्धा रखते हुए कार्यक्रम को भव्य और अविस्मरणीय बनाना है । स्वागत अध्यक्ष बृजमोहन तापड़िया ने कहा कि इस वर्ष इस आयोजन में धार्मिक झांकियों के साथ सनातन का संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर की श्रद्धालु जनता के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे ।


इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक ने कहा कि जिस प्रकार संजय प्लेस में जनकपुरी की लेकर उत्साह है उससे यह स्पष्ट होता है कि इस वर्ष जनकपुरी अपना भव्यतम रूप प्राप्त करेगी।
रामलीला कमेटी के महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल जी विशेष रूप से मौजूद रहे।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से पी के अरोरा, जी पी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अनिल वर्मा एडवोकेट , हीरेन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल , राजू अग्रवाल, अशोक अरोड़ा, ब्रजेंद्र सिंह बघेल, विनय मित्तल, अनिल रावत, आर एस सेंगर, के एन अग्निहोत्री, आर एम सिंघल, जितेंद्र गोयल, सत्यपाल अरोरा , अम्बा प्रसाद गर्ग , आलोक अग्रवाल, तपन अग्रवाल, रोहित चतुर्वेदी , रंजीत सामा, नवीन अरोरा, राकेश मेहरा, अशोक जैन , विभु सिंघल, नितिन जौहरी , हरिओम, मुकेश अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह फौजदार, संजय अग्रवाल, मनोज जैन, मनीष बंसल राखी सक्सेना , पुष्पलता एडवोकेट,अंकिता अग्रवाल ,प्रीति मिश्रा ,डॉ kaamtaa गोयल ,कमल शर्मा ,नेहा अग्रवाल ,पिंकी गुप्ता उमा शर्मा ,सिंधु गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।