अन्य

एनपीएस में निवेश करने वाले घर बैठे आसानी से देख सकते हैं अपने खाते में बकाया राशि

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में निवेश करने वाले आसानी से अपने खाते में बकाया राशि देख सकते हैं। इसके लिए एसएमएस भेजकर और उमंग एप के जरिए बकाया राशि जांचने की सुविधा मुहैया कराई गई है। इसके अलावा एनपीएस के पोर्टल पर लॉगइन कर कुल राशि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

एसएमएस से ऐसे जांचें अगर आप एसएमएस के जरिए एनपीएस खाते में बकाया राशि की जानकारी चाहते हैं तो अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9212993399 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके जवाब में एसएमएस आएगा, जिसमें बैलेंस की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा 022-2499 3499 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पोर्टल के जरिए इसके लिए एनएसडीएल के पोर्टल पर जाना होगा। यहां एनपीएन का विकल्प चुनें और पीआरएएन खाता संख्या के साथ यूजर्स आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। फिर कैप्चा कोड डालें। इससे खाता खुल जाएगा।

फिर ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट में होल्डिंग स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं। सरकार एनपीएस के तहत सुविधाओं में इजाफा कर रही है।