राजस्थान

अनुशासन और सफलता जीवन में खेलों के द्वारा उपजती है : प्रो शिव प्रसाद

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर।विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के तत्वाधान में योग एवं मानव चेतना विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता दिनांक 28 व 29 अगस्त 23 आज सम्पन्न हुई।

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के बाद अपरान्ह में समापन समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो शिव प्रसाद अधिष्ठाता — छात्र कल्याण परिषद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता प्रो आशीष भटनागर एवं वित्त नियंत्रक श्रीमती पद्मिनी सिंह उपस्थित रही। । राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन के अवसर पर लगभग डेढ सौ छात्र-छात्राएं एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों की टीमों के (बैडमिंटन वॉलीबॉल शतरंज व योगा)खिलाड़ियों द्वारा अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया एवम विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में आमंत्रित किए गए जज, रेफरी एवं कोचों को भी सम्मानित किया गया।
विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक खेलों में भाग लेते हुए पदक प्राप्त प्राप्त किये।
विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डॉ दिग्विजय सिंह चौहान ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन संबंधी विस्तृत विवरण रखते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व बताया तथा विश्वविद्यालय में प्रथम बार राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाने के उत्साह से अवगत कराया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो शिवप्रसाद ने अपने संबोधन में अनुशासन का पाठ पढाया । उन्होने कहा कि एकाग्रता, अनुशासन और सफलता जीवन में खेलों के द्वारा उपजती है ।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती पद्मिनी सिंह ने जीवन में खेलों के महत्व एवं शारीरिक तथा मानसिक विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये।
प्रो आशीष भटनागर ने खेलों के संबंध में मस्तिष्क के साथ-साथ शारीरिक सुदृढता हेतु छात्र-छात्राओं को निरंतर खेलने हेतु प्रोत्साहित किया।
समारोह में प्रो शिव प्रसाद प्रो आशीष भटनागर एवं वित्त नियंत्रक श्रीमती पद्मिनी सिंह ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर के रेफ्री एवम कोचेज को उक्त खेलों के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने पर स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन से लारा शर्मा । मुख्य अतिथि प्रो• शिव प्रसाद योग विभाग द्वारा अर्जित महत्वपूर्ण उपलब्धियों की तारीफ की।
एन एस एस प्रोग्राम समन्वयक डाॅ• आशिष पारीक ने एन एस एस गतिविघियों और खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।