उत्तर प्रदेश

बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय में  संस्कृत दिवस का आयोजन

आगरा।बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय में संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया।छात्राओं ने संस्कृत गीत प्रस्तुत किये तथा संस्कृत भाषण द्वारा संस्कृत के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. रेखा सिंह ने छात्राओं से कहा कि वे संस्कृत दिवस पर संस्कृत में संभाषण करने का संकल्प का लें। प्राचार्या प्रो पूनम सिंह ने संस्कृत के महत्त्व को उजागर करते हुए छात्राओं से रुचि के साथ इस विषय को पढ़ने का आह्वान किया।

प्रो नसरीन बेगम ने कहा यदि आप संस्कृत को पढ़ेंगे तो शुद्ध हिन्दी बोल सकेंगे।आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ हुआ।कार्यक्रम में उर्दू विभागाध्यक्षा प्रो. नसरीन बेगम, आंग्ल विभाग की प्रो पूनम गुप्ता,शिक्षाशास्त्र की शशिप्रभा तथा शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रो अनुपम सक्सेना आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन छात्रा अनीता सक्सेना ने किया।