जीवन शैली

सरताज ए आगरा के उर्स पर गुलाम ए सरताज ए आगरा फाउंडेशन ने चादर की पेश

आगरा। सरताज ए आगरा हज़रत सैय्यदना ख़्वाजा शाह अमीर अबुल उल्ला नक़्शबन्दी अहरारी रह के सालाना 384 वा उर्स मुबारक के मौके पर गुलाम ए सरताज ए आगरा फाउंडेशन ने जुलूस के चार पेश की, जुलुस में तमाम आशिक ए अबुल उल्ला की शान में नात और मनकबद पढ़ते हुए चलते रहे, जुलुस में आजमपाड़ा नई बस्ती ,प्रकाश नगर, मुस्तफा नगर, लोहामंडी नई की मंडी के लोग शामिल हुए। चादरपोशी के लिए निकले जुलुस का तमाम जगह स्वागत किया गया
चादरपोशी के जुलुस का नेतृत्व मुफ़्ती सुहैल राजा और जी एस ए फाउंडेशन के अध्यक्ष हाफिज दाऊद रज़ा , उपाध्यक्ष हाफिज अफसर इस्माइली ने किया।
सरताज ए आगरा पर चादरपोशी के बाद मुफ़्ती सुहैल रज़ा ने मुल्क में अमन चैन हिफाज़त के लिए दुआ की।
हाफिज दाऊद ने बताया कि फाउंडेशन की जानिब से उर्स के मौके पर क़ुरआन ख़्वानी का अहतमाम किया गया जिसमें आपकी बारगाह में इसाले सबाब पेश किया गया , नमाज़ ए ज़ोहर एक ख़्वातीन प्रोग्राम भी रखा गया जिसमे खवातीन ए इस्लाम को इस्लाम को सही रास्ते से आरास्ता करवाया गया और बे परदगी से बचने की नसीहत की गयी और बाद नमाज़ ए मगरिब दरूद ए पाक की महफ़िल की गयी इस के बाद नमाज़ ए ईशा इस्लामी तरबियत इज्तिमा किया गया जिसमे मुसलमान का किरदार कैसा होना चाहिए और सुन्नत ए मुस्तफ़ा पर चलने की फवाइद बताये गए और इस्लाम के प्यारी बातें उन तक पहुंचाई गयी।