अन्य

ताजनगरी में जुटेंगे देशभर से सैकड़ो सर्राफा कारोबारी आगरा ज्वैलरी शो में 400 करोड़ का आर्डर मिलने की उम्मीद

▪️ 10 से 12 सितम्बर तक लगेगी सबसे बड़ी आभूषण प्रदर्शनी
▪️
▪️ आगरा सराफा एसोशियेशनो के सहयोग से होगा तीन दिवसीय आयोजन

आगरा। आगरा में दशकों पुराना चांदी करोबार है तो एशिया की सबसे बड़ी मंडी है। इस कारोबार को और महत्व मिले इसके लिए देशभर के सर्राफा मैन्यूफैक्चरर, हॉलसेलर व रीटेलर आगरा सर्राफा एसोशियेशनो और ऑल इंडिया ज्वेलरी एक्सपो के सहयोग से एक मंच पर होंगे। 10 से 12 सितम्बर तक आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित राज देवम रिसोर्ट में आभूषणों की प्रदर्शनी लगायी जा रही है।


आगरा सर्राफा एसोशियेशन अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा की पायल, चेन, ब्रासलेट आदि विश्व विख्यात है पर असंगठित सेक्टर होने के कारण अपनी सही पहचान नहीं मिल पायी है, इस प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से आगरा के चांदी के कारोबार को संगठित कर देश विदेश में उसकी सही पहचान दिलाने का कार्य किया जाना इसका मूल उद्देश्य है। इसके लिए आगरा के कई एग्जीबिटरो द्वारा विशेष तैयारी की गयी है।


ऑल इंडिया ज्वेलर्स एक्सपो के मनीष मौर्य ने कहा कि तीन दिवसीय बी-2-बी (बिजनेस टू बिजनेस) द्वितीय आगरा ज्वैलरी शो में आभूषणों के नवीनतम डिजाइनों को प्रदर्शित करने के अलावा, यह प्रदर्शनी थोक विक्रेता को एक मंच के तहत अपने मूल्यवान उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने और नेटवर्किंग बढ़ाने का अवसर देती है। मैन्युफैक्चरर व होलसेलर को अपने प्रमोशन करने के लिए यह सुनहरा मौका है।

पारम्परिक एवं ट्रेंडी डिजाइनों का होगा प्रदर्शन
आगरा मेनिफेक्चर्स एसोशियेशन से ब्रज मोहन रैपुरिया ने कहा कि हम शहरवासियों को यह विश्वास दिलाते है की इस प्रदर्शनी में आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला के साथ बेहतरीन एवं आकर्षक डिजाइंस के उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों का प्रदर्शन होगा। प्रदर्शनी में पारम्परिक से लेकर समकालीन एवं ट्रेंडी डिजाइनों को शामिल किया है।

90 स्टॉल लगेंगी
आगरा सर्राफा एसोशियेशन महामंत्री अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि देश के कई राज्यों से आये 72 एग्जिविटर द्वारा ज्वैलरी बनाने की 18 आधुनिक मशीनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 90 स्टॉल प्रदर्शनी में लगायी जाएँगी, जिसमे से आगरा की 45 स्टॉल होंगी। प्रदर्शनी में प्रतिदिन लगभग 10 हज़ार लोग शिरकत करेंगे।

चार सौ करोड़ के आर्डर मिलने की लगायी उम्मीद
एशिया के सबसे बड़े सिल्वर ज्वैलरी हब ताजनगरी में प्रदर्शनी से सर्राफा व्यापारियों को भविष्य में एक-दूसरे का साथ मिलने से व्यापार के नए आयाम खुलने और बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनी के माध्यम से आयोजकों को 400 करोड़ रुपए का आर्डर मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर कुलभूषण गुप्ता, मुरली, विकास वर्मा, राजेश अग्रवाल, राम निवास गुप्ता, दीपांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।