संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज।सोरों एन० आर० सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मे रक्षा बंधन का कार्यक्रम बडें ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक डॉ विवेक कुमार राजपूत जी ने विद्यालय के संस्थापक स्व० श्री अनार सिंह राजपूत व माॅ वाणी के छवि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजवल्लन के साथ किया। विद्यालय में चारो सदनों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी अपनी राखियों को निर्धारित स्थान पर सजाया व प्रबंधक डॉ विवेक कुमार राजपूत जी द्वारा उनका अवलोकन किया गया तथा उन्हानें कहा मुख मीठा करना मन वचन व कर्म से स्वभाव को मीठा करना है इसे ही रक्षाबंधन का त्योहार कहते है। इसी उपलक्ष्य में विद्यालय के विभन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.पी. राजपूत ने अपने मत में कहा कि प्रेम, शांति और संगठन शाक्ति से होती है वहीं लक्ष्मी का वास भी वहीं होता है। प्रबंधक डॉ विवेक कुमार राजपूत ने छात्रों से हमेशा प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के खेल कूद प्रभारी कुलदीप शर्मा जी ने माॅ सरस्वती की मनमोहक काव्य पंक्तिया का समावेश करते हुये बडें ही उत्कृष्ट ढंग से प्रस्तुत किया । इस उपलक्ष्य में विद्यालय के चारो सदनों के प्रमुखो के साथ-साथ उनके सहायकों ने भी छात्रो का मनोबल बढाते हुये उन्हें सहयोग प्रदान दिया। कलाम हाउस से मान्या, आशी, तनिष्क, माही, निशु, हिमायनी, निधि, योग्यता, अदिति, सुमैया, सृष्टि, परिधि, वैष्णवी, नव्या आदि आदि भाभा हाउस से मिस्टी, तान्या, दिशा, मानवी, राखी, आकांक्षा, न्यासा, रुचि, अनन्या, अनुष्का, सुकांक्षा आदि रमन हाउस से मुस्कान, भूमि, अनुष्का, कुमकुम, सुहानी, शिखा, प्राची, माधुरी, सुखमन, स्नेहा, दीक्षा, अनुष्का आदि बसु हाउस से खुशी, निकिता, दिव्या, आकांक्षा, तान्या, तन्वी आदि छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रतिभाग किया। विजयी हाउस में रमन हाउस रहा जिसके हाउस इंचार्ज खुशबू तिवारी जी ने सभी को बधाई देकर सभी को मिठाई खिलाई।
कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में विद्यालय की शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा विद्यालय की हेड गर्ल आकांक्षा मौर्य हेड बॉय उमेश, कलाम हाउस की हाउस इंचार्ज श्वेता सिंह, रमन हाउस की इंचार्ज खुशबू तिवारी, बाबा हाउस के इंचार्ज चाहत खान तथा बसु हाउस के इंचार्ज मोह प्रकाश जी का विशेष योगदान रहा। तथा विद्यालय के सभी हाउस कैप्टन अदिति भारद्वाज, माधुरी राजपूत, आकांक्षा शर्मा, दिव्या कुमारी तथा सभी वॉइस इंचार्ज शिफा, अंश तोमर, तान्या उपाध्याय एवं निष्ठा जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में पी सिंह, भूपेंद्र कुमार, अमित उपाध्याय, मोह प्रकाश, जवाहर सिंह, खुशबू तिवारी, अंकुर गौड, भावना राजपूत, अनिता कुमारी, राजीव तिवारी, अनामिका वशिष्ठ, सुमन वर्मा, रिचा यादव, कायनात, रंजीत, अवधेश कुमार, सुमन यादव, कार्तिकेय, दीपक पाराशर, सोनम दयाल, चाहत खान, अर्चना सागर, ज्योत्सना सिंह, रिचा यादव, संगीता पाल, ज्योति पुंडीर, साक्षी, सना सैफी, रिदा फातिमा, पूनम सिंह, वीना कुशवाह, सपना गौर, प्रहलाद तिवारी, अनु राजपूत, शिवानी, पूजा भारद्वाज, साक्षी गहलोत, वंदना, पियूष गुप्ता, अजयवीर सिंह, प्रेरणा, पूजा, शुभम, निकिता, गौरव यादव आदि उपस्थित रहे।