पर्यटकों की सुविधा तथा पर्यटन को बढ़ाने के दृष्टिगत,जनपद में स्थित ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों तथा अन्य दर्शनीय स्थलों हेतु एकीकृत बस सेवा होगी जल्द शुरू
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में एकीकृत बस सेवा प्रारंभ करने हेतु मंडलायुक्त सभागार में संबंधित विभागों के साथ बैठक संपन्न
गाइड्स, डिस्प्ले बोर्ड, सुरक्षा, ई- टिकटिंग,खानपान संबंधी सभी सुविधाएं बस में होंगी उपलब्ध
ताज, आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी सहित सभी प्रमुख पर्यटन स्थल बस सेवा से होंगे एकीकृत, उक्त हेतु विभिन्न स्टॉपेज किए जाएंगे विकसित, कराया जाएगा प्रचार प्रसार
आगरा। शहर में पर्यटन के विकास तथा पर्यटकों को उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान किए जाने तथा सभी ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थलों को एकीकृत बस सेवा से जोड़ने हेतु मंडलायुक्त सभागार में एक बैठक मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता संपन्न हुई।
बैठक में एडीए उपाध्यक्ष द्वारा एकीकृत बस सेवा उपलब्ध कराए जाने हेतु पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्मार्ट सिटी से 05 बस चलाए जाने हेतु कार्य योजना का मंडलायुक्त महोदया के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें जनपद के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल यथा ताज, आगरा फोर्ट, एतमाउद्दौला, सिकंदरा, चौपाटी इत्यादि व विभिन्न बाजार व दर्शनीय स्थलों को समाहित करते हुए 114 किमी.मार्ग को बस संचालन हेतु प्रस्तावित किया गया।
मंडलायुक्त द्वारा उक्त रूट के दो सर्किट में बनाए जाने पिकअप तथा ड्रॉप प्वाइंट निर्धारित कर उन्हें विकसित करने की कार्य योजना बनाने, बस संचालन हेतु प्रबंधन, सुरक्षा, दी जाने वाली सुविधाओं, गाइड्स, ब्रांडिंग टिकट व्यवस्था, चार्जिंग प्वाइंट, प्रोजेक्ट कोस्ट इत्यादि की समग्र कार्य योजना को संशोधित कर पुनः प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी ऐप से टिकटिंग व्यवस्था,नगर निगम द्वारा पिकअप तथा ड्रॉप प्वाइंट, स्टॉप,ब्रांडिंग तथा टूरिस्ट डिपार्टमेंट द्वारा गाइड की उपलब्धता तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह आदि मौजूद रहे।