उत्तर प्रदेश

यूपी में 700 नई बैंक शाखा खुलेगी

लखनऊ। यूपी में 700 और नई शाखाएं खोली जाएंगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूपी की इस मांग पर अपनी सहमति दे दी। अगले साल 31 मार्च तक शाखाएं खोलने वाली जगह चिन्हित कर पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली जाएगी।

बुधवार को सात राज्यों के साथ बैंकिंग, सीडी रेशियो, डिजिटल लेनदेन व वित्तीय समावेशन की स्थिति पर वित्तमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बैंकों के चेयरमैन व राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यूपी के संस्थागत वित्त के महानिदेशक शिव सिंह यादव ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए बैठक में यहां की बेहतर होती बैंकिंग व्यवस्था के बारे में बताया। समीक्षा में पाया गया कि यूपी अटल पेंशन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, जीवन ज्योति योजना व वार्षिक ऋण योजना में यूपी प्रथम आया है।