जीवन शैली

जनकपुरी महोत्सव को लेकर मातृशक्ति में गजब का उत्साह

सीता विवाह की तैयारियाँ की शुरू

आगरा। प्रातः जनकपुरी महोत्सव के संदर्भ में गजब का उत्साह देखने को मिला। संजय प्लेस के आवासीय टावरों नारायन टावर, आनन्द व्रन्दावन, पुनीत वृंदावन, कैलाश टावर,शांता टावर,प्रतीक सेंटर की महिला शक्ति द्वारा एक बैठक जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के कार्यालय पर आयोजित की गई और जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारियों के समक्ष अपनी सहभागिता को लेकर उत्साह प्रदर्शित किया । बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूरे जनकपुरी आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी सुनश्चित की । जनकपुरी महोत्सव का महत्वपूर्ण कार्यक्रम तुलसी-सालिग्राम विवाह का कार्यक्रम नारायण टावर की पार्किंग में किया जाएगा और सम्पूर्ण संजय प्लेस की महिला शक्ति जनकनन्दिनी जानकी की सखियों की तरह महिला संगीत, हल्दी ,मेंहदी आदि मंगल विवाह उत्सव में भागीदारी करेंगी ।
महिलाओं ने कहा कि महोत्सव ke अन्तर्गत होने वाले विभिन्न मांगलिक कार्यों को सब मिलजुल कर भव्य बनायेंगी बारात की अगवानी से लेकर विदाई तक सभी कार्यक्रमों मैं रानी सुनयना के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी।
बैठक में प्रमुख रूप से ऋचा गोयल, नीतू , नीना , दिव्या, वीना अग्रवाल, मंजू, शिल्पा, निशि मित्तल, स्वर्णलता अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, माया शर्मा, ऋतु गर्ग, अर्चना अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, ज्योति वर्मा, नीलू अग्रवाल, गुंजन मित्तल, मेघा बंसल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं ।
समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल , विनय मित्तल, आर एस सेंगर,अंबा प्रसाद गर्ग ,राजू अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल भी उपस्थित रहे।