संवाद – नूरुल इस्लाम
ओमपाल को उसकी के अंगोछे से हाथ पैर बांधकर फेंका था गंगा में
घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो गाड़ी व मृतक का मोबाइल फोन बरामद
कासगंज। वादिया राधा पत्नी ओमपाल निवासी ग्राम पीतमनगर हडौरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज हाल पता अशोक नगर रेलवे लाइन पार थाना व जनपद कासगंज द्वारा थाना कासगंज पर आकर सूचना दी कि दि0 27.08.2023 को समय 08.30 बजे सुबह मेरे पति मजदूरी करने गये थे मैं भी घरों में झाडूपोंछा व खाना बनाने गयी थी जब शाम को घर वापस आयी तो मेरे पति घर नहीं आये थे आसपास के लोगों से जानकारी की गयी तो बताया कि डॉक्टर राजपाल की दुकान के सामने एक सफेद बुलेरों गाडी में आये कुछ लोग मेरे पति का अपहरण कर ले गये है । राजीव पुत्र रूमसिंह, संजीव पुत्र रूमसिंह को सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है । इनसे हमारी रंजिश चल रही है । जो जान से मारने की नीयत से ले गये है । जिसके सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 595/23 धारा 364/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी ।
दिनांक 29.08.2023 को समय करीब 11.00 बजे थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत नगला खागी में गंगा के किनारे पानी में एक शव जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे की सूचना ग्रामीणों द्वारा सहसवान पुलिस को दी । सहसवान पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया गया । जिसकी जेब से एक डायरी बरामद हुई । डायरी से परिजनों के मोबाइल नम्बर पर काल कर सूचना दी गयी । परिजनों द्वारा शव की पहचान ओमपाल पुत्र महेन्द्र निवासी हडौरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज के रूप में की थी तथा कासगंज पुलिस को सूचना दी ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सहित एक संयुक्त टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 31.08.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तगण 1. राजीव पुत्र स्व0 रूम सिंह नि0 नगला सहजन थाना पटियाली जनपद कासगंज 2. टिंकू पुत्र स्व0 रूप सिंह नि0 नगला सहजन थाना पटियाली जनपद कासगंज 3. मौनू पुत्र राजकुमार नि0 नगला समदा थाना बागवाला जनपद एटा को ततारपुर नहर पुल से 50 कदम पहले समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।
अभियुक्तगण राजीव, टिंकू उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि ओमपाल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी हडौरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज की जमीन हमारे पिता जी स्व0 रूम सिंह ने खरीदी थी । बाद में ओमपाल उस जमीन को वापस लेना चाहता था किन्तु हमारे पिताजी ने जमीन वापस करने से इन्कार कर दिया तो ओमपाल आदि ने वर्ष 2017 में हमारे पिताजी की हत्या कर दी थी तभी से हमने अपने पिता जी की हत्या का बदला लेने की ठीन ली थी ओमपाल कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर आया था और अशोक नगर में किराये पर रह रहा था । हमने अपने मामा के लड़के सुरेन्द्र पुत्र सत्यवीर निवासी सिकन्दरपुर वैश्य से ओमपाल की हत्या कराने में मदद मांगी जिसके बदले में सुरेन्द्र ने 2,50,000 रूपये की मांग की । श्याम सिंह पुत्र यादराम निवासी नगला भूड़ थाना जैथरा जिला एटा जो मेरे पहले से परिचित थे उनकी बुलोरो मांग ली तथा उसे चलाने के लिए मोनू पुत्र राजकुमार नि0 नगला समदा थाना बागवाला जनपद एटा को बुला लिया तथा दिनांक 26.08.2023 को शाम को सुरेन्द्र व श्याम सिंह अपने साथ पवन पुत्र नामालूम नि0 मढ़िया थाना कम्पिल जिला फर्रूखाबाद व पवन के दोस्त को लेकर आ गये फिर बुलेरो से मैं व टिंकू, मौनू, सुरेन्द्र, पवन व पवन का साथी कासगंज आ गये और अशोक नगर में सरकारी अस्पताल के सामने खड़े हो गये थे तभी सुबह करीब 08.30 बजे ओमपाल घर से निकलकर काम पर जा रहा था तो हम लोगों ने डॉ राजपाल की दुकान के सामने से पकड़कर गाड़ी में डाल लिया तथा अल्लीपुर बरवारा गंगा नदी के पुल पर पहुँचे और ओमपाल के हाथ पैर उसी के अंगोछे से बाँधकर गंगा नदीं में फैक दिया था फिर हम लोग कादरगंज की तरफ निकल गये थे । मृतक ओमपाल का मोबाइल गाडी में छिपा दिया था । गाड़ी बुलेरो ततारपुर नहर पुल के पास पटरी के किनारे खड़ी है । जिसको चलकर बरामद करा सकते है ।
मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन एवं गुण दोष के आधार पर धारा 302/201/120बी भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
राजीव पुत्र स्व0 रूम सिंह नि0 नगला सहजन थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
टिंकू पुत्र स्व0 रूम सिंह नि0 नगला सहजन थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
मौनू पुत्र राजकुमार नि0 नगला समदा थाना बागवाला जनपद एटा ।
बरामदगी –
घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो गाड़ी
मृतक का मोबाइल फोन
पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर थाना व जनपद कासगंज ।
उ0नि0 विनय कुमार शर्मा थाना व जनपद कासगंज ।
का0 शैलेन्द्र सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
का0 पुष्पेन्द्र सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
का0 प्रशान्त चाहर थाना व जनपद कासगंज ।
का0चा0 विजय सिंह थाना व जनपद कासगंज ।