देश विदेश

राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा

मुंबई। मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, आज सुबह दो मामले सामने आए. ग्लोबल फाइनेंशियल अखबारों ने अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी पर सवाल उठाए. एक अखबार ने कहा कि पीएम मोदी के करीबी अडानी परिवार ने अपने ही शेयरों में पैसा इन्वेस्ट कर स्टॉक्स में हेरफेर की कोशिश की. इस खुलासे के बाद देश की छवि पर असर पड़ा है.
राहुल ने कहा कि ये कोई आम अखबार नहीं हैं, इससे देश में इन्वेस्टमेंट पर असर पड़ता है. इससे पहला सवाल ये उठता है कि ये पैसा किसका है. गौतम अडानी का पैसा है या फिर किसी दूसरे का पैसा है. दूसरा सवाल है कि दो विदेशी नागरिक इसमें क्यों हैं. गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी का इसमें क्या रोल है. तीसरा सवाल ये है कि जिस शख्स ने SEBI की तरफ से अडानी मामले की जांच की थी, क्लीन चिट दी थी. वह अडानी के ही एक चैनल में डायरेक्टर है. इस मामले के लिए तुरंत एक JPC का गठन होना चाहिए. इसका मास्टरमाइंड कौन है, इसका पता चलना चाहिए.
राहुल गांधी ने आगे सवाल दागते हुए कहा, प्रधानमंत्री इस मामले में जांच से क्यों बचना चाहते हैं. G-20 का समय है. अलग-अलग देशों से नेता यहां हैं वो इस मामले पर सवाल पूछ सकते हैं. सवाल ये उठता है कि पीएमम मोदी कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं. अखबार कह रहा है कि पीएम मोदी-गौतम अडानी का रिश्ता है तो गौतम अडानी की जांच क्यों नहीं हो रही है.
राहुल गांधी ने कहा, वो कहते हैं कि भ्रष्टाचार नहीं है. यहां पर स्टॉक की कीमतों को उठाया जा रहा है. तो ये देश की इमेज को खराब कर रहा है. पीएम को कदम उठाना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए.