अपराध

सहावर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

संवाद – नूरुल इस्लाम

कब्जे से 2170/- रूपये नकद व 52 पत्ता ताश एवं 02 अधजली मोमबत्ती बरामद

कासगंज। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व आज थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर 04 अभियुक्तगण को ग्राम भनुपुरा सब्जी मण्डी थाना सहावर के पास से समय करीब 00.35 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 2170/- रूपये नकद व 52 पत्ता ताश एवं 02 अधजली मोमबत्ती बरामद की गयी । जिसके सम्बंध में अभि0गण के विरुद्ध थाना सहावर पर मु0अ0सं0 271/2023 धारा 13 जी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
अतर सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम भनुपुरा थाना सहावर जनपद कासगंज ।
धान सिंह पुत्र दाताराम निवासी ग्राम भनुपुरा थाना सहावर जनपद कासगंज ।
नेक्सेलाल पुत्र टोडीलाल निवासी भनुपुरा थाना सहावर जनपद कासगंज ।
बन्टी पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम भनुपुरा थाना सहावर जनपद कासगंज ।

बरामदगी-
कुल 2170 रूपये नकद
52 पत्ता ताश व 02 अध जली मोमबत्ती ।

पुलिस टीम- 
थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, थाना सहावर जनपद कासगंज ।
उ0नि0 किशन सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
है0का0 161 रूपपाल सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
का0 943 गौरव कुमार थाना सहावर जनपद कासगंज ।