बहनों ने बांधे रक्षासूत्र, भाईयों ने दिये उपहार
संवाद। शोएब कादरी
एटा। जनपद के कस्बा मारहरा भाई- बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन मारहरा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुछ जगह बुधवार को राखी बांधी गईं, तो कुछ स्थानों पर गुरुवार को पर्व मनाया गया। बहनांे ने भाईयों के माथे पर तिलक कर, कलाई में राखियां बांधीं। तो वहीं भाईयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हे उपहार भैंट किये। रक्षाबंधन पर्व पर मारहरा में हिंदू- मुस्लिम भाईचारा देखने को मिला। हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाईयों, तो मुस्लिम बहनों ने हिंदू भाईयों की कलाई पर राखियां सजाईं। कस्बा के मुहल्ला बृहमनपुरी निवासी हिंदू बहन प्राप्ति ने बताया, कि वह पिछले कई वर्ष से गफूरगंज के मुबीन खान को रक्षासूत्र बांधतीं आ रहीं हैं। वहीं कस्बा के मुस्लिम भाई मुहम्मद बिलाल ने गांव नगला बूला की प्रिया यादव से रक्षासूत्र बंधवाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।हिन्दू बहिन प्रिया यादव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह मुस्लिम भाई मुहम्मद बिलाल को रक्षा सूत्र बांधती आ रही हैं।