लखनऊ। मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) डिग्री वालों को अब यूपी रोडवेज में बड़े पोस्ट पर नौकरी मिलेगी। हालांकि, यह नौकरी सरकारी नहीं होगी, बल्कि ठेके की होगी। यूपी रोडवेज में अब संविदा पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) तैनात किए जाएंगे। ताकि, यूपी रोडवेज में चल रही अधिकारियों की कमी को आउटसोर्सिंग के जरिए पूरा किया जा सके।
इसे लेकर यूपी रोडवेज मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ने गोरखपुर समेत प्रदेश के सभी रीजनल मैनेजर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं, शासन से हरी झंडी मिलते ही परिवहन निगम ने अधिकारियों की कमी को आउटसोर्स से पूरा करने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। जिसके तहत प्रदेश भर में 50 से 60 ARM तैनात किए जाएंगे।
गोरखपुर रोडवेज के रीजनल मैनेजर पीके तिवारी ने बताया, बस डिपो पर संविदा पर ARM तैनात किए जाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। संविदा ARM महीने में करीब 50 हजार रुपये देने की योजना बन रही है। इसके लिए जल्द ही लखनऊ हेडक्वार्टर से विज्ञापन भी जारी हो सकता है। MBA डिग्री धारकों का रिटन एग्जाम के साथ ही इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद भी ARM पोस्ट पर तैनाती की जाएगी।
साभार – दैनिक भास्कर