अन्य

भारतीय मजदूर संघ आगरा ने मुख्यमंत्री के नाम सत्रह सूत्री मांग पत्र को लेकर दिया ज्ञापन

आगरा । भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर गत दिवस मध्यान  12:00 बजे जिला अधिकारी कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से  सत्रह सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित कर ज्ञापन दिया गया जिसमें पुरानी पेंशन की बहाली, संविदा कर्मियों की नियमावली एवं नियमित करने के लिए पत्रकारों को सुरक्षा देना, आशा कर्मचारी के न्यूनतम वेतन रुपए 18000 एवं आशा संगिनी को रुपए 24000 दिया जाए वही ई-रिक्शा ऑटो चालक धोबी, दरजी ,नाई, लोहार आदि को मजदूरों की श्रेणी में लाया जाए और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए ।रेडी फुटपाथी दुकानदारों को समुचित स्थान दिया जाए जिससे कि उनका उत्पीड़न बंद हो ।

प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ आगरा के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने की और संचालन जिला मंत्री मुकेश चौहान ने की और विभाग प्रमुख भूपेंद्र राणा, देवेश बाजपेई, विनय शर्मा, अरुणेंद्र देव तिवारी ,भाव सिंह ,जोगिंदर सिंह, आर्य शर्मा, चंद्रभान सिंह  यादव और बृजमोहन बघेल आदि लोगों उपस्थित रहे।