उत्तर प्रदेश

उर्स-ए-रज़वी के मौके पर फरमान मियां की ओर से गरीबों के कराए जाएंगे मुफ्त ऑपरेशन

बरेली।इमाम अहमद रज़ा खान फ़ाज़िले बरेलवी तीन रोज़ा उर्स-ए-रज़वी बरेली समेत दुनियाभर में 10,11 व 12 सितंबर को दरगाह व मथुरापुर स्थित जामियातुर रज़ा में मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां दरगाह ताजुशशरिया के सज्जादानशीन व काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती सलमान मियाँ की सदारत व फरमान मियाँ की निगरानी में चल रही है। उर्स की तैयारियों को लेकर फरमान मियाँ की सरपरस्ती में आज किला स्थित सोसाइटी के हेड आफिस पर बैठक आयोजित की गई जिसमें सोसाइटी के संस्थापक व काज़ी-ए हिंदुस्तान के दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने कहा कि जहाँ एक तरफ उर्स में मज़हबी रस्म अदा की जाएगी। वहीं दरगाह की तरफ से ऐसे गरीब लोग जिनको डॉक्टर ने ऑपरेशन बता दिया है और वो लोग आर्थिक तंगी की वजह से ऑपरेशन नही करा पा रहे है उनका मुफ्त ऑपरेशन सोसाइटी की जानिब से कराय जायेंगे। गौरतलब है कि सोसायटी समय- समय पर ग़रीबों के ऑपरेशन कराती रहती है। सोसाइटी के संस्थापक व जमात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने पिछले कई सालों से उर्स-ए-रज़वी व उर्स ताजुशशरिया के मौके पर गरीबों के मुफ़्त ऑपरेशन कराए थे। जिसमें अब तक लगभग 350 गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन कराए जा चुके है। इसके अलावा मुफ्त कंप्यूटर क्लास, नीट की कोचिंग भी कराई जा चुकी है। संस्था द्वारा अब तक 25 बच्चों का सलेक्शन एमबीबीएस में हो चुका है। सरकारी व प्राइवेट कॉलेज से एमबीबीएस कर जल्द डॉक्टर बन देश व समाज की सेवा करेंगे। फरमान मियां का मकसद भी यही है कि बच्चे देश का भविष्य है आलिम और मुफ्ती के साथ साथ डॉक्टर व इंजीनियर भी बने। वहीं इस बार उर्स के मौके पर आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी व जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के जानिब से मोतियाबिंद,गुर्दे व पित की पथरी, हर्निया,महिलाओं से संबंधित बीमारी व हड्डी आदि के ऑपरेशन बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में कराए जाएंगे। इसका लाभ सभी गरीब लोग उठा सकते है। गरीब ज़रूरतमंद लोग अपना आधार कार्ड व एक फोटो के साथ दरगाह स्थित जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के हेड आफिस के दफ्तर व किला स्थित आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के हेड आफिस में 10 सितंबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है। सोसाइटी के आफिस में अब्दुल सलाम से संपर्क करे इस मौक़े पर मेहंदी हसन, इकराम रजा़,शमीम अहमद, आबिद रजा़, अब्दुल्लाह खान, मोइन खान, मौलाना शम्स,नावेद अज़हरी,कौसर अली, यासीन खान, अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, बख्तियार खान, दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे l