श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल के चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का महाप्रसादी संग समापन
श्री महालक्ष्मी मंदिर, बल्केश्वर में किया गया था 15 वें जन्माष्टगमी महोत्सव का आयोजन
बेहिसाब भीड़ के सैलाब की दिखी झलक, सामूहिक भोज में दिखी विविधता में एकता
आगरा। जहां तक नजर जा रही थी बस भक्तों के सिर ही सिर नजर आ रहे थे। विशाल पंडाल में उमड़ा भक्तों का सैलाब और हृदय में भरा आस्था का भाव श्याम रसाेई के प्रसाद को और भी सात्विक कर रहा था। विशाल सामूहिक भोज में न जाति का स्थान था और न ही उंच नीच का। बस भाव था तो एक भक्ति का।
शुक्रवार को बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का समापन श्याम रसोई और ब्रज रास, मयूर नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ। यमुना तट स्थित मंदिर प्रागंड में बने विशाल पंडाल में एक ओर टोकन सिस्टम से भक्तों को प्रसादी ग्रहण करवाई जा रही थी, जिसमें दर्जनों व्यंजन परोसे गए। तो वहीं दूसरी ओर भव्य मंच पर अन्तरराष्ट्रीय कलाकार भावना दीक्षित सारस्वत द्वारा ब्रज मंडल के प्रसिद्ध मयूर नृत्य एवं रासलीला का मंचन हो रहा था। लगा जैसे द्वापर युग पुनः जीवंत हो उठा हो। प्रागंण में सजी विविध झांकियां कृष्ण लीला का बखान कर रही थीं। श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल का प्रत्येक सदस्य तनम्यता से प्रसादी की व्यवस्थाएं संभालता नजर आया। आठ हजार से अधिक भक्तों ने भक्तिमय भजनों के मध्य प्रसादी का आनंद लिया। 56 भाेग की भांति सभी पकवान तैयार किये गए थे।
इस अवसर पर ट्रस्टी राम कपूर और सतीश कपूर, अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री अशाेक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, मनोज जैन, विशाल बिंदल, अविनाश राना, मनीष अग्रवाल, रोहित गोयल, अमित अग्रवाल, अमित गुप्ता, बाबा चाैहान, पवन जैन, आशीष सक्सेना, हेमेंद्र मोहता, कौशल बंसल, चिराग बंसल, आदर्श नंदन गुप्त, भाेलानाथ, अनिल अग्रवाल, मोहन कुमार, नीरज वर्मा, नीरज, अपिल कपूर, नितेश गुप्ता, दिलीप बंसल, प्रदीप गोयल, रीतेश गुप्ता, ज्योति, रितु, सपना, श्रुति, रेशु, शिवानी कपूर, अंजली, मोहना, पिंकी, सपना, संगीता, आशु, सुरेखा, प्रीति आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।