आगरा। सिकंदरा स्थित नहर वाली मस्जिद के ख़तीब व इमाम जुमा मुहम्मद इक़बाल ने ख़ुत्बा ए जुमा में कहा कि आज के जुमा के ख़ुत्बे में बात होगी कि नफ़रत से नफ़रत पैदा होती है और मुहब्बत से मुहब्बत। इसी वजह से इस्लाम ने ये तालीम दी है कि किसी से भी नफ़रत ना करें, बल्कि अगर किसी को ग़लती करते देखो तो उसको हिक्मत व मुहब्बत से समझाओ जिस तरह एक बाप अपने बेटे को समझाता है ये ख़ुद एक बहुत बड़ा अमल है। सही बुख़ारी की हदीस नंबर 69 का ख़ुलासा है– “तुम लोगों के साथ आसानी का मामला करो, सख़्ती का मामला ना करो। लोगों को ख़ुश-ख़बरी दो, लोगों को नफ़रत देने वाले ना बनो।” ग़ौर करें कि इस्लाम हमको क्या सिखा रहा है। अगर हम इस पर अमल करते हैं तो बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं। आप हैरान होंगे कि नमाज़ जैसी इबादत में भी इस्लाम की तालीम ये है– “ए लोगो तुम में कुछ ऐसे हैं जो लोगों को दीन से दूर कर देते हैं। तुम में से जो शख़्स लोगों की इमामत करे, उसको चाहिए कि नमाज़ मुख़्तसर पढ़ाए, क्योंकि उस के पीछे कोई बीमार, कोई बूढ़ा, कोई ज़रूरतमंद हो।” ये ख़ुलासा है सही बुख़ारी की हदीस नंबर 704 का। जब हमें नमाज़ के बारे में ये बताया जा रहा है तो अपनी ज़िंदगी में हमें क्या अमल करना है ? बात बिल्कुल साफ़ है और हम क्या करते हैं ? हम सबको इस पर सोचने की ज़रूरत है कि किस क़दर दूसरे लोगों का ख़्याल रखा जा रहा है। दुनिया में इस से बड़ी मिसाल नहीं मिल सकती। बहुत से लोगों को ये वाक़िया मालूम होगा लेकिन ज़रूरी है कि इस का ज़िक्र किया जाए। हैरत अंगेज़ वाक़िया है– “एक देहाती शख़्स आया और मस्जिद-ए-नबवी में पेशाब करने लगा, लोग उस की तरफ़ दौड़े तो अल्लाह के रसूल ने उनको रोका, जब वो पेशाब से फ़ारिग़ हो चुका तो अल्लाह के रसूल ने गंदगी की सफ़ाई कराई और सहाबा से फ़रमाया तुम आसानी करने वाले बना कर भेजे गए हो, सख़्ती करने वाले बना कर नहीं।” (सही बुख़ारी हदीस नंबर 6128)। क्या हम ऐसा सोच सकते हैं ? हमारा अमल इसके बिल्कुल उलट होता है। तो हम इस्लाम को कहाँ मान रहे हैं? खुले तौर पर हम बग़ावत पर उतरे हुए हैं। क्या कुछ जवाब है हमारे पास? इस्लाम तो ये बता रहा है कि इन्सान के साथ आख़िरी हद तक आसानी का मामला किया जाये। क़ौल या अमल किसी में भी सख़्ती का अंदाज़ ना अपनाया जाये। इस उसूल में ‘इन्सान’ का ज़िक्र किया है ना कि सिर्फ़ ‘मुस्लमान’ का। अल्लाह के बंदो! कुछ ग़ौर-ओ-फ़िक्र करो। अपने अमल से साबित करो कि हम ‘सच्चे मुस्लमान’ हैं। हम उस इस्लाम को मानने वाले हैं जो आसमान से नाज़िल हुआ है। हमारा इस्लाम ‘ज़मीन’ वाला नहीं है। अल्लाह हम सबको नेक अमल की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। आमीन।
नफ़रत का जवाब नफ़रत नहीं, मुहम्मद इक़बाल
September 8, 20230
Related Articles
August 7, 20220
100 जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हा वितरण कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत शालीमार बाग विधानसभा में 100 जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हा वितरण कार्यक्रम का आयोजन शालीमार बाग के झूलेलाल मंदिर प्रांगण
Read More
July 16, 20220
दस साल बाद बेटे को मिले बिछड़े मां बाप तो भर आईं आंखें
बेंगलुरु से भाई की तलाश में आया था आगरामां बोली बेटा धो दिया मेरे माथे का कलंकचाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस के सहयोग से बेटे को मिला बिछड़ा परिवार
आगरा।अक्सर फिल्मों में देखा गया है कि बच
Read More
January 14, 20230
फतेहाबाद रोड पर चलती कार में लगी आग सवारियों ने कूद कर बचाई अपनी जान
आगरा। फतेहाबाद रोड मुगल की पुलिया पर चलती कार में लगी भीषण आग कार से कूदकर सवारियों ने मुश्किल से बचाई अपनी जान। अचानक रोड पर चलती कार में आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस न
Read More