संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के प्रयास से तिंदवारी नगर पंचायत आदर्श नगर पंचायत बनेगी। उन्होंने इसे समस्या मुक्त कर “चमन” करने की ठान ली है। इस संदर्भ में उन्होंने नगर विकास मंत्री से भेंट कर उन्हें योजनाओं से संदर्भित पत्र भी दिया है। इस पत्र में उन्होंने आदर्श नगर पंचायत का प्रारंभिक सांचा खींचा है। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश नें नगर विकास मंत्री को जो पत्र दिया है उसके कुछ मुख्य बिंदु जानिये।
इसमें नगर पंचायत तिन्दवारी में जल निकासी व तालाब, कान्हा गौशाला, बेसहारा पशु आश्रय योजना,अन्त्येष्टि स्थल का विकास, पेयजल व्यवस्था एवं आदर्श नगर पंचायत योजना का प्रस्ताव है ।इसी क्रम में जल निकासी के लिये संतोषी नगर से तिन्दवारी-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की पुलिया से प्रेमनगर नाले तक 150 मीटर नाला निर्माण, श्रीनगर सुर्रानाला, रामनगर, हनुमान नगर से होते हुए यमुना नाला तक नाला पांच सौ मीटर तक नाला निर्माण भगवती नगर तलइया से पपरेंदा तिराहा की पुलिया से सैमरी नाले तक नाला निर्माण कार्य 500 मीटर,शंकर नगर तथा विकास नगर पेट्रोल पम्प के आगे से शंकर नगर तथा विकास नगर को जाने वाले मुख्य मार्ग से यमुना नाला तक 200 मीटर निर्माण, गाँधी नगर में हरिजन बस्ती से बाला जी बस सर्विस के सामने वाली बस्ती में यमुना नाला तक नाला निर्माण कार्य 400 मीटर,नगर पंचायत तिन्दवारी में तालाब-पोखर संरक्षण योजना के प्रस्ताव में बुड्ढन तालाब-बबेरू मेन रोड, गणेश तालाब जी.जी.आई.सी. के पीछे,मुनिया तालाब भगवती नगर,अर्जुन तालाब हनुमान नगर का सुंदरीकरण के प्रस्ताव शामिल हैं।
इसी तरह नगर पंचायत तिन्दवारी में भिडौरा चौराहे का
सौन्दर्यीकरण होगा।कस्बे के शंकर नगर तथा कबीर नगर में बने दोनों मुक्तिधामों का सौन्दर्यीकरण,नगर पंचायत तिन्दवारी पेयजल व्यवस्था हेतु प्रस्ताव में कस्बे के विभिन्न मुहल्लों में पीने के पानी हेतु कबीर नगर में नलकूप निर्माण का कार्य एवं पाइप लाईन विस्तार। थाने से ब्लाक एरिया तक मोटे गेज का पाईप लाईन विस्तार।
प्राइमरी विद्यालय पुरानी से थाने तक प्रेमनगर में पाइप लाईन विस्तार,हनुमान नगर सरोज द्विवेदी के पास से कृष्णपाल द्विवेदी के घर तक पाइप लाइन विस्तार ,कृष्णपाल द्विवेदी के पास से हरिजन बस्ती शंकर नगर तक पाइप लाईन विस्तार तथा अशोक गिरि के पास गांधीनगर से विकास नगर खंडजे तक पाइप लाईन विस्तार, गांधीनगर पेट्रोल पम्प के सामने वाली बस्ती में पाइप लाईन विस्तार शामिल है। इन प्रस्तावों के को पूर्ण कराने के साथ ही नगर पंचायत में सुंदर पार्क भी मंत्री रामकेश निषाद बनानें की इच्छा रखते हैं।