- कैबिनेट मंत्री ने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली
- गोद भराई की रस्म कराई, साथ ही अन्नप्राशन करते हुए पोषण किट बांटी
आगरा,।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिचपुरी आगरा में सोमवार को मदर-न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड का उद्घाटन महिला कल्याण, बाल विकास और पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबीरानी मौर्या ने किया। कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की।
उद्घाटन के बाद कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। एकीकृत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस) विभाग द्वारा गोद भराई व अन्नप्राशन के कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की। इसके बाद कभवारी की पल्लवी व इरा का अन्नप्राशन कराया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा ने बताया कि बच्चों, किशोर-किशोरी, गर्भवती व धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विटामिन, कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों का मिलना बहुत जरूरी होता है। पुष्टाहार के साथ-साथ हरी सब्जियों के सेवन से इनकी कमी को पूरा किया जा सकता है। इसी क्रम में एकीकृत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस) विभाग द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पोषण वाटिकाएं तैयार की गई हैं। पोषण वाटिका को तैयार करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपना पूरा योगदान दिया है।
इस मौके पर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष व मंत्री के प्रतिनिधि यशपाल राणा, भाजपा के युवा नेता अभिनव मौर्या, ब्लॉक प्रमुख बिचपुरी आगरा सोनू दिवाकर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक बिचपुरी डॉ.राजवीर सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेंद्र तिवारी, आईसीडीएस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, आशा संगिनी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिचपुरी समस्त स्टॉफ मौजूद रहा ।
इनकी हुई गोद भराई
अमरपुरा निवासी सोनिया व किरन, महारानी बाग की बबली, अंगूठी की भारती व किरन और अंजलि की गोद भराई की रस्म हुई।
बच्चों को मिली पोषण किट
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने बिचपुरी की काव्या, उज्ज्वल, अंगूठी की नित्या, लड़ामदा की अंशू व नानपुर की वर्षा को कुपोषण दूर करने के लिए पोषण किट प्रदान की।