अन्य

महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने किया जनकपुरी क्षेत्र का दौरा


विकास कार्यों मैं नगर निगम नहीं रहेगा पीछे
कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे समिति


आगरा। जनकपुरी महोत्सव को सफल बनाने के लिए आज महापौर हेमलता दिवाकर और उत्तर विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से जनकपुरी क्षेत्र संजय प्लेस का दौरा किया यहाँ नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया महापौर ने अभी स्वीकृत कार्यों के अलावा नये कार्यों को भी जल्द स्वीकृति देने की बात कही उन्होंने कहा कि नगर निगम से बज़ट की कोई कमी नहीं आएगी जनकपुरी समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने जनकमहल का भी निरीक्षण करवाया उसके साथ ही बताया मुख्य मार्ग पर पेड़ों की डालें रोड के ऊपर आ रही हैं इनसे झांकियों और रथ मैं परेशानी आएगी।


महापौर ने अपर नगर आयुक्त को पेड़ों की छटाई सही से कराने को कहा साथ ही समिति के पदाधिकारियों से सभी विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे कार्य टिकाऊ हो सकें महापौर ने कई पार्किंगों का एवं आज़ाद पेट्रोल पम्प तक रोड का भी निरीक्षण किया विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने खा कि मैं स्थानीय विधायक हूँ किसी भी प्रकार के कार्यों मैं पूरा सहयोग दूँगा अपनी निधि से भी विकास कार्य कराऊँगा निरीक्षण से पूर्व जनकपुरी समिति के केंद्रीय कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया बैठक मैं महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह का महिला समिति की पदाधिकारियों ने माला पटका पहनाकर स्वागत किया साथ ही राजा जनक पी ऐल शर्मा ने पौधा भेंट किया।


यहाँ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी का स्वागत किया गया
कार्यक्रम मैं महापौर ने महिलाओं की अच्छी उपस्थिति पर ख़ुशी जताते हुए मेहंदी संगीत आदि के कार्यक्रम मैं आने को सहमति दी
यहाँ पी एल शर्मा ने नगर निगम द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उनका धन्यवाद दिया।


अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने नगर निगम के बज़ट् को विकास कार्यों हेतु बड़ाने का अनुरोध किया जिसपर महापौर ने सहमति दी
कार्यक्रम का संचालन हीरेन अग्रवाल ने किया इस अवसर पर पूर्व विधायक महेश गोयल ,ब्रजमोहन तापड़िया ,अशोक अरोड़ा ,के एन अग्निहोत्री ,गजेंद्र शर्मा ,अनिल अग्रवाल ,पार्षद अनु गुप्ता , अशोक जैन, आर एम सिंहल ,ब्रजेंद्र बघेल,सत्यपाल अरोड़ा ,अनिल रावत ,राजू अग्रवाल , आर एम सेंगर, विनय मित्तल, रणजीत सामा,विभु सिंहल ,चन्द्रवीर सिंह फ़ौजदार ,राकेश मेहरा,गुंजन मित्तल ,रामकिशन वर्मा ,यशपाल रजौरा ,तपन अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल ,चतुर्भुज तिवारी,अर्चना अग्रवाल ,रीना अग्रवाल, माया शर्मा ,सारिका सिंहल ,अंजना अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।