उत्तर प्रदेश

आज छठी जसुमति के सुतकी चलो वधावन माई…..

आगरा। मथुरा में जन्में कन्हाई और जब पधारे गोकुल तो चहुं ओर बजने लगी बधाई। अजन्मे के जन्म के सभी संस्कारों को पूर्ण करते हुए कटरा हाथी शाह, नाई की मंडी स्थित पुष्टिमर्गीय श्री प्रेम निधि मंदिर में कुआं पूजन और छठी उत्सव के रूप में मनाया गया। ठाकुर श्याम बिहारी जी का अद्भुत श्रृंगार भक्तों को अलौकिक भक्ति का आनंद दे रहा था। श्रद्धालु महिलाओं ने सर्व प्रथम लाला के जन्म पर चरुए सतिए रखे फिर छठी पूजन के बाद बैंड बाजे के साथ कुआं पूजन किया। यशोदा मैया बन सभी पूजन मृदुला शर्मा ने किए। उत्सव में दिव्य अनुभूति छठी पूजन के पद दे रहे थे। उत्सव के चरण सेवक विशाल शर्मा थे। इस मुख्य सेवायत हरिमोहन गोस्वामी, सुनित गोस्वामी, दिनेश पचौरी, आशीष पचौरी, विशाल पचौरी, पंकज अग्रवाल, सुरेश पचौरी, आदि ने व्यवस्थाएं संभाली। उत्सव का समापन हलवा पूड़ी की प्रसादी के साथ हुआ।