कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पारम्परिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्वि हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर टूल किट प्रदान किया जाना है। जनपद कासगंज को 1200 का लक्ष्य आवंटित हुआ है। न्यूनतम 18 वर्ष आयु के पात्र अभ्यर्थी जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत 18 ट्रेडों को शामिल किया गया है। जिसमंे बढ़ई, लुहार, सुनार, कुम्हार, राजमिस्त्री, नाई, दर्जी, मोची, मूर्तिकार, मालाकार, धोबी तथा नाव, अस्त्र, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, डलिया, चटाई व झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया व खिलौने बनाने वाले, मछली का जाल बनाने वाले आदि शामिल हैं।
