उत्तर प्रदेश

विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारीगरों को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण एवं बैंक ऋण। अंतिम आवेदन तिथि 15 सितम्बर

कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पारम्परिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्वि हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर टूल किट प्रदान किया जाना है। जनपद कासगंज को 1200 का लक्ष्य आवंटित हुआ है। न्यूनतम 18 वर्ष आयु के पात्र अभ्यर्थी जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत 18 ट्रेडों को शामिल किया गया है। जिसमंे बढ़ई, लुहार, सुनार, कुम्हार, राजमिस्त्री, नाई, दर्जी, मोची, मूर्तिकार, मालाकार, धोबी तथा नाव, अस्त्र, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, डलिया, चटाई व झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया व खिलौने बनाने वाले, मछली का जाल बनाने वाले आदि शामिल हैं।

लाभार्थी को स्वतः या जनसेवा केन्द्र के द्वारा किसी एक ट्रेड में वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर आवेदन करना है। अभ्यर्थी को 05 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। तत्पश्चात लाभार्थी को अपने ट्रेड से सम्बंधित टूल किट खरीदने के लिये रू0 15 हजार का ई-वाउचर प्रदान किया जायेगा। रोजगार शुरू करने वाले इच्छुक लाभार्थी को रू0 एक लाख का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज पर बगैर किसी गारंटी के दिया जायेगा। ऋण चुका देने पर लाभार्थी को एडवांस िस्कल ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा और पुनः रू0 02 लाख का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज पर बिना किसी गारंटी के दिया जायेगा। आवेनदन ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 निर्धारित है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र, इस्माईलपुर रोड, कासगंज से संपर्क किया जा सकता है।