उत्तर प्रदेश

सहावर में नगर पंचायत ने चलाया एक मुठ्ठी मिट्टी-चावल अभियान

सहावर। कस्बे में नगर पंचायत के द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत कस्बे के मुहल्लों और बाजारों में भ्रमण कर एक मुठ्ठी मिट्टी-चावल का संग्रह किया। मिट्टी-चावल संग्रह में नगर पंचायत कर्मियों में उत्साह रहा।

अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस ने बताया कि नगर के प्रत्येक वार्ड से सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में जनता को जोड़कर घर-घर जाकर मुठ्ठी भर मिट्टी या चुटकी भर चावल प्राप्त कर अमृत कलश में एकत्र किये जा रहे हैं।आज नगर पंचायत टैक्स कलेक्टर ताहिर अली खां द्वारा रेलवे रोड पर मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम में डॉक्टर भूदेव सिंह राजपूत पूर्व जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के अलावा विपिन दीक्षित,नन्द किशोर,धर्मेंद्र पचौरी, डॉ आशीष, ग्रीस साहू,गोपाल बाबा,गुड्डू मौजूद रहे।इसी क्रम में सी पी वी पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रबंधक गौरव कुमार,प्रधानाचार्य ए के सक्सैना,गीतेश बघेल,कुलदीप सिंह,सोनिका चतुर्वेदी, फिरदौस, प्रिया आकाश आदि ने मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश में मिट्टी डालकर सहयोग किया।