संवाद। शोएब कादरी
एटा ।जनपद के कस्बा मारहरा के मौलाना आजाद प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र मारहरा में कक्षा 4 और 5 की निपुण परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें सभी कक्षा चार और पांच के छात्रों ने प्रतिभाग किया कक्षा 5 में 23 में से 23 बच्चों ने परीक्षा दी और कक्षा चार में 17 में से 15 बच्चों ने परीक्षा दी यह परीक्षा ऑनलाइन परीक्षा थी। छात्रों की विशेष आईडी 9 अंकों की थी।
छात्रों ने स्वयं आईडी को भरा और प्रशन के उत्तर के हिसाब से गोले काले किया। पर्यवेक्षक के रूप में प्रशांत पचौरी एटा से आये। प्रशांत पचौरी ने सभी बच्चों का निरीक्षण किया। नकल विहीन परीक्षा संपन्न हुई। इस अवसर पर मौलाना आजाद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, नूरजहां सैफी शिक्षामित्र, समीना शिक्षामित्र, नीलोफर आंगनबाड़ी आदि लोग मौजूद रहे।