प्रादेशिक सेवादल सम्मेलन में शामिल होंगें प्रशिक्षित हज़ारों स्वयं सेवक
मेरठ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को दुरुस्त करते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपने संगठन को विस्तार एवम पुनर्गठन की प्रकिया तेज कर दी है, उसी क्रम में आज कांग्रेस के प्रमुख प्रशिक्षित संगठन सेवादल का प्रादेशिक सम्मेलन मेरठ में हो रहा है, जहां पूरे प्रदेश से हज़ारों प्रशिक्षित स्वयं सेवक शामिल होगें, सम्मेलन में राष्ट्रीय और प्रादेशिक कांग्रेस नेता भी शामिल हो रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से सेवादल के राष्ट्रीय संगठक लाल जी देसाई, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शामिल हो रहे हैं, सम्मेलन में महत्तवपूर्ण प्रशिक्षण सेशन होगें जिसमें स्वयं सेवकों को 2024 के चुनाव की तैयारी के साथ भाजपा सरकार द्वारा की जा रही जनहित के मुद्दों की अनदेखी,राजनीतिक/कूटनीतिक विफलताओं, समाज में फैलाए जा रहे नफरत के जहर , देश की नीतियों को सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए बनाकर आम आदमी के नौकरी/रोजगार के अवसर को समाप्त करना, साथ में हमारे नेताओं के खिलाफ आवाज़ उठाने पर ED – CBI जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग करना , जैसे मुद्दे विमर्श कर सेवादल को निर्देश दिए जायेंगे जिन मुद्दों को सेवादल ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण अंचल में लेकर जायेगा और इन मुद्दों/विषयों पर चर्चा कर अपनी पैठ बनायेगा,
सेवादल सम्मेलन की शुरुआत कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस की परंपरागत पृष्ठ भूमि पर कार्य करने के संकेत दिए हैं, और प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस संगठन मज़बूत हो जिससे आगामी चुनाव में लोकसभा प्रत्याशी को एक मज़बूत संगठनात्मक ढांचा मिल सके इसकी ओर ध्यानाकर्षित किया है,
सम्मेलन मेरठ के माधवपुरम पुलिस चौकी के निकट, जी,बी, आई पार्क कालोनी में पूर्वान्ह 11बजे से शुरू होगा एवम् शहीद स्मारक मेरठ तक तिरंगा मार्च शहीदों को सलामी देकर कार्यक्रम की समापन घोषणा होगी।