उत्तर प्रदेश

काजी ए हिन्दुस्तान की दुआ लेकर लाखों अकीदतमंद अपने अपने घर रवाना

बरेली। उर्स ए रजवी की कुल की रस्म में देशभर के लाखों जायरीन शामिल हुए। मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन रज़ा के दीवानों के कदम नहीं रुके। उर्स मे हुजूर काईद ए मिल्लत ने इल्मी तालिमात व उसपर अमल करने पर जोर दिया और बाहर से आये लाखों अकीदतमन्द हुजूर काईद ए मिल्लत की दुआ व दीदार करके लोग अपने घरों को वापिस हुए और इस उम्मीद के साथ कि अगले साल फिर बरेली शरीफ उर्स मे हाजिर होंगे l ज़ायरीन हज़ारों की संख्या में बस स्टॉप, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी व बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे जिससे वह की व्यवस्था चरमरा गयी |

उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि उर्स में जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा की देशभर की तमाम ब्रांचों ने हिस्सा लिया, खासकर बरेली शरीफ व उसकी अतराफ़ की ब्रांचों वा वारियर्स ने उर्स मे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और इसके साथ उर्स में जिन लोगो ने लंगर में हिस्सा लिया और अपनी मेहनत से और पैसे से ज़ायरीन की खिदमत की उन सबका भी हम क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की तरफ से तहे दिल से शुक्रिया करते हैं और उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही बरेलीवासी ज़ायरीन की खिदमत करते रहे, जिससे ज़ायरीन हमारे शहर की मेहमाननवाज़ी याद रखें |

खास कर बरेली की ब्रांचों में धनतिया, फतेहगन्ज पूर्वी व पश्चिमी, बानखाना, केन्ट, कान्धरपुर, खैलम, आवंला, मवई काजियान, शाही, शेरगड , अलीगन्ज, भगवन्तापुर, पुरनपूर, बीसलपुर, मजनूपुर आदि ब्रांचों व लन्गर कमेटियों ने हिस्सा लिया l