राजस्थान

आप का डोर-टू-डोर गारंटी कार्ड वितरण कैंपेन लॉन्च

राजस्थान में गारंटी कार्ड सरकार बनाने की अहम कडी- *रवि बालोटिया*

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के निर्देशानुसार हर विधानसभा में डोर टू डोर कैंपेन लान्च किया गया है जिसके तहत आम आदमी पार्टी की नीतियों व कार्यों से अवगत कराया जाएगा।

जनता को इसी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल जी द्वारा राजस्थान की जनता को दी गई 7 महत्वपूर्ण गारंटीयों के बारे में गारंटी कार्ड के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

बालोटिया ने बताया कैंपेन के लक्ष्य के तौर पर हर विधानसभा में 10.000 गारंटी कार्ड बांटने का लक्ष्य तय किया गया है। डोर-टू-डोर कैपेन को आगामी चुनाव की तैयारी के लिहाज से पार्टी द्वारा एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है जो जमीनी स्तर पर पार्टी की नींव तैयार करने का कार्य करेगी।

ये कैम्पेन आम जनता तक पहुंचाकर आम आदमी पार्टी राजस्थान में सरकार बनाने के ओर एक कदम आगे बढा रही है, कार्यक्रम 18 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा।

▪️बिजली की गारंटी-
300 यूनिट, 24 घंटे बिजली, घरेलू बकाया बिल माफ

▪️ शिक्षा की गारंटी-
हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा, सरकारी स्कूल बनेंगे शानदार, कच्चे अध्यापकों को करेंगे पक्का

▪️ स्वास्थ्य की गारंटी-
हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक, दवाई टेस्ट ऑपरेशन फ्री, सभी सरकारी अस्पताल बनेंगे शानदार

▪️भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की गारंटी-
दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर राजस्थान में भी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे

▪️महिलाओं को गारंटी-
18 वर्ष आयु से अधिक सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रूपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी

▪️शहीद सम्मान राशि की गारंटी-
भारतीय सेना और राजस्थान पुलिस का कोई जवान सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।