आगरा । ताजनगरी आगरा में एक अमीर शौहर द्वारा दहेज में कार और बीस लाख रुपए की डिमांड की। पैसे न मिलने पर बीवी को परेशान करना शुरू कर दिया। गर्भवती होने पर दहेज न लाने का उलाहना देते हुए गर्भपात करने को कहा। इसके बाद पति ने कुकर्म करना शुरू कर दिया। बीवी के विरोध पर उसे मायके छोड़ दिया। कई बार सुलह के प्रयास हुए पर सुलह न होने पर पीड़िता ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कराया पर अमीरी का फायदा उठाते हुए एक कथित दलाल कलमकार के माध्यम से मामला खत्म करवा दिया गया। अब पीड़िता न्याय के लिए चक्कर लगा रही है।
मेरठ निवासी युवती का निकाह आगरा के ताजगंज पक्की सराय निवासी आसिफ पुत्र शब्बीर हुसैन से हुआ था। शादी में बीस लाख से अधिक खर्च हुआ था। आसिफ लाइसेंसी गाइड है और उसका खुद का शोरूम है। उसने काफी संपत्ति अर्जित कर रखी है। पीड़िता ने बताया की आसिफ और उसके मां बाप,भाई, बहन आदि मिलकर दहेज में बीस लाख की डिमांड की। इसके बाद उसके साथ मारपीट होने लगी। गर्भवती होने पर उन्होंने गर्भपात का दबाव बनाया। मना करने पर पाई ने कुकर्म करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि जब तक दहेज नहीं लाएगी तब तक यही होगा क्योंकि इससे तू गर्भवती नहीं होगी। परेशान पीड़िता के विरोध पर उसे भगा दिया गया। परिजनों से भी अभद्रता की। शिकायत के बाद सुलह के प्रयास विफल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाया पर उन्होंने पैसे के दम पर एक कथित पत्रकार के जरिए पुलिस से सेटिंग कर सभी आरोपी ससुरालियों के नाम निकाल दिए। पीड़िता सोमवार को पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के पास जाकर न्याय की गुहार लगाने की बात कह रही है।