उत्तर प्रदेश

कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मारहरा में संकुल मीटिंग आयोजित

संवाद -शोएब कादरी

एटा। जनपद के कस्बा मारहरा के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र मारहरा एटा में संकुल मीटिंग आयोजित की गई जिसमें संकुल प्रभारी प्रवीण कुमार उपाध्याय ने कुछ बिंदुओं पर चर्चा की एटा से आए आरपी प्रशांत पचौरी ने बताया कि विद्यालय को 2023 दिसंबर तक बनाना है इसके बारे में उन्होंने और भी विस्तृत रूप से बताया की विद्यालय में निपुण लक्ष्य सभी अध्यापक को याद कर ले छात्रों को निपुण बनाने के लिए तत्परता लाते हुए पहल करें।
इसके बाद ऋषि चौहान ए आरपी ने बताया कि निपुण तालिका को भी सुचारू रूप से भरना है और विद्यालय को निपुण आकलन भी किया जाए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिसंबर 2023 तक विद्यालयों कोनिपुण बनाने के लिए स्पष्ट रूप से कार्य योजना पर कार्य करने के लिए कहा गया साथ ही दीक्षा एप,निपुण लक्ष्य के नियमित प्रयोग के लिए प्रोत्साहन दिया मौखिक भाषा विकास पर विशेष जोर दिया जाए और संदर्शिका का लगातार प्रयोग करने के लिए अध्यापकों से कहा गया शिक्षण योजना के अनुसार कार्य किया जाए मध्यम छात्रोंको जल्दी से निपुण बच्चों में सम्मिलित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता है कमजोर बच्चों को लगातार उपचार आत्मक शिक्षक पर ध्यान दिया जाए।
इस मीटिंग में प्रधानाध्यापक अमित कुमार, प्रधानाध्यापक मोहम्मद इसराइल,प्रधानाध्यापक सुनील कुमार,समीना शिक्षामित्र, नूरजहां शिक्षामित्र,इमरान कुरेशी, पुष्पेंद्र कुमार सहायक अध्यापक आदि मौजूद रहे।