अन्य

जिन कृषकों ने अभी तक ई०के०वाई०सी० नहीं करायी गयी है वे एक सप्ताह के अन्दर कराएं ई०के०वाई0सी वरना उनकी आगामी किस्त होगी अवरुद्ध

आगरा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत निरन्तर लाभ प्राप्त करने हेतु अपनी ई०के०वाई०सी०, भू-लेख सत्यापन व अपने आधार को राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से लिंक कराना अनिवार्य है अन्यथा वह आगामी किस्त से वंचित हो जायेंगे। वंचित कृषकों की सूची आपके पंचायत सहायक व कृषि कर्मचारियों को उपलब्ध करा दी गयी है। ये जानकारी कृषि निदेशक, पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने समस्त कृषक भाइयों को अवगत कराया है कि उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उपरोक्त समस्याओं हेतु कृषक निम्न कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।


ई०के०वाईसी० हेतु कृषक अपने मोबाइल से पीएम० किसान ऐप द्वारा, जन सुविधा केन्द्र एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क कर पूर्ण करा सकते हैं। जिसके लिए उन्हें अपना आधार व आधार से लिंक मोबाइल की आवश्यकता होगी। भू-लेख सत्यापन हेतु कृषक अपने सम्बन्धित तहसील या उप कृषि निदेशक, कार्यालय पर अपनी खतौनी, आधार की छायाप्रति प्रेषित करें। आधार सीडिंग हेतु कृषकों का अपने बैंक में जाकर अपने आधार व बैंक खाते को राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से लिंक कराना होगा या अपने नजदीकी डाकघर में रू0 200 का खाता खुलवाना होगा।
उन्होंने आगे यह भी बताया है कि जो कृषक अपने उपरोक्त तीनों कार्य पूर्ण कर लेंगें, उन्हीं कृषकों की आगामी सम्मान निधि की किस्त हस्तान्तरित हो सकेगी।

जनपद में जिन कृषकों द्वारा अभी तक ई०के०वाई०सी० नहीं करायी गयी है। वे एक सप्ताह के अन्दर जन सेवा केन्द्र से ई०के०वाई0सी करा लें अन्यथा की स्थिति में उनकी आगामी किस्त अवरूद्ध हो जायेगी