उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने फरीद अली को गढ़मुक्तेश्वर का ब्लॉक अध्यक्ष व मुश्ताक अली को नगर अध्यक्ष किया नियुक्त

संवाद। सैय्यद इकराम

हापुड़।गढ़मुक्तेश्वर में भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी सखावत अली द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे गढ़ से फरीद अली को गढ़मुक्तेश्वर का ब्लॉक अध्यक्ष व मुश्ताक अली को गढ़ का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया तथा अनेक लोगों को सदस्यता दिलाई गई। इसी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी व जिला अध्यक्ष हापुड़ ने कहा नवनियुक्त पधाधिकारी व सदस्य संगठन को मजबूत करेंगे। साथ ही टोल की समस्या को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई कहा टोल उनसे दो कदम की दूरी पर भी नहीं है और उनसे अवैध टोल वसूला जाता है अगर वहां का ग्रामीण टोल देने से मना करता है तो उनसे टोल कर्मचारी अभद्रता करने पर उतारू हो जाते हैं जिसके कारण उनसे जबरन टोल वसूला जाता है नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा गढ़ तहसील में अधिकारियों द्वारा खसरे की नकल व वारिसान नाम दर्ज करने व मूल निवास, जाती प्रमाण पर बनवाने व जारी करने के लिए अवैध राशि मांगी जाती है अगर किसान इसका विरोध करता है तो उसके साथ बदसलूकी की जाती है और उसका काम नहीं किया जाता है। साथ ही ब्लॉक में किसानों को जनकल्याण की योजनाओं के बारे में न तो सही ढंग से जानकारी दी जाती है न उनको योजनाओं का लाभ दिया जाता है साथ ही गढ़ ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के गुर्गों द्वारा गरीब किसान मजदूर से प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के नाम पर अवैध वसूली व ठगी का मामला सामने आया है जिसको लेकर यूनियन गढ़ ब्लॉक का घेराव करेगी।

इसी के साथ राष्ट्रीय सलाहकार सखावत अली ने कहा गन्ना मिल किसानों का अधिक बकाया जिसको लेके क्षेत्रीय विधायक व सांसद द्वारा आज तक किसानों के दर्द को महसूस नहीं कर पाए। वोट लेने के लिए तो अनेक वादे करते है लेकिन गन्ने का भुगतान समय से करने के लिए कोई आगे नहीं आता। गन्ना मिल का नया सत्र शुरू होने से पहले पुराना भुगतान कर दे नहीं तो भारतीय किसान यूनियन क्रांति गन्ना मिल का घेराव कर आंदोलन करेगा ।

इस मौके पर किसान सेवक रागिब चौधरी,जिला सचिव शादाब चौधरी, नदीम खा तहसील उपाध्यक्ष, हेमकुमार त्यागी तहसील सचिव,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोना सिंह, दिनेश कश्यप, फरमान खा, रामबीर सिंह, अनमोल त्यागी, इरफान चौधरी हक्कुल चौधरी ,निज़ाम ठेकेदार, सफ़ाअत चौधरी, किसान नेता नाजिम पटवारी ,मुफीद चौधरी ,अमित त्यागी मुकेश कुमार,शाहिद चौधरी, शहजाद सलमानी ,शाकिर, जलालुद्दीन अल्लाहबक्शपुर ,मेहरबान चौधरी, अजीम चौधरी आदि मौजूद रहे