अन्य

सूचना आयुक्त ने नगर निगम और ग्राम्य विकास के दो अधिकारियों के विरुद्ध लगाया दंड

राज्य सूचना आयुक्त ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 व सूचना अधिनियम 2015 के अंतर्गत लंबित व निस्तारित वादों के संबंध में की प्रेस वार्ता

आगरा। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 व सूचना अधिनियम 2015 के अंतर्गत लंबित व निस्तारित वादों के संबंध में आज राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती द्वारा सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता संपन्न हुई। जिसमें राज्य सूचना आयुक्त ने बताया कि आगरा में वर्ष 2022 से माह अगस्त तक कुल 3147 केस सुने गये हैं। जिसमें से कुल 3030 केसों का निस्तारण किया गया है तथा 279 दण्ड लगाए गए हैं। इसी क्रम में अलीगढ़ में वर्ष 2022 से माह अगस्त तक कुल 2864 केस सुने गये हैं, जिसमें से कुल 2728 केसों का निस्तारण किया गया है तथा 225 जन सूचना अधिकारी के खिलाफ दंड लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि आज आगरा व अलीगढ़ की आयोग में लंबित अपीलों शिकायतों की मण्डल स्तर पर 152 केस की सुनवाई हुई, जिसमें 80% केस का निस्तारण किया गया और दो अधिकारी नगर निगम और ग्राम्य विकास के विरुद्ध दंड लगाया गया है। सूचना अयुक्त ने बताया कि कल मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनके कार्यालय में 41बी का अनुपालन कराए जाने व इसके सम्बंध में शीघ्र ही आगरा मंडल में समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने हेतु निर्देशित किया जाएगा।