आगरा। जनकपुरी के मार्ग में लगने वाले स्तंभ इस बार राजपथ पर राजस्थानी स्थापत्य कला के स्तंभ बनाये जाएँगे जिनमें गणेश जी , देवी माता ,विहारी जी , सीता राम ,हनुमान जी ,भोले बाबा
एवं भारत माता की मूर्तियाँ भी लगायी जायेंगी।
जनकमहल के सामने वाले मार्ग यश बैंक से लेकर आज़ाद पंप तक यह मार्ग महोत्सव के दौरान राजपथ कहलायेगा इस मार्ग की भव्यता हेतु राजस्थानी महलों की शृंखला के अनुरूप शानदार कलाकारी वाले स्तंभ लगाये जाएँगे जो कि आकर्षक विद्युत लाइटिंग से जगमगायेंगे इसके अंतर्गत विभिन्न भगवान एवं देवी देवताओं की आकर्षक मूर्तियाँ भी लगायी जायेंगी इससे राजपथ पर महलों की भाँति लग क्षटा दिखायी देगी इससे महोत्सव के दौरान आने वाले आगंतुकों को आनंद की प्राप्ति होगी।
राजा जनक पी ऐल शर्मा ने बताया कि इस जनकपुरी मैं लोगों को कुछ अलग से तैयारी दिखाई दें इस कारण इस तरह के लगभग दो दर्जन स्तंभ विशेष रूप से तैयार करवाये गये हैं चूँकि राजपथ पर मुख्य मंच है और यहाँ प्रतिदिंन विभिन्न सवारियाँ एवं झांकी निकलनी हैं इस लिये इसकी शोभा सबसे शानदार और गौरवशाली प्रतीत होनी चाहिए यह स्तंभ 11 फिट ऊँचा और 8 फुट चौड़ा होगा जिसमें चारों और झरोखे भी होंगे।
अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इस बार की जनकपुरी मैं समिति कोई कमी नहीं रहने देना चाहती है मुख्य मंच पर १०१ फुट की ऊँचाई पर प्राचीर के ऊपर अयोध्या से पताका मंगाकर लहराई जाएगी उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा एवं अनिल रावत ने बताया कि जानकी मंदिर नेपाल के पुजारी जी को भी इस महोत्सव मैं आने हेतु आमंत्रण भेजा जा रहा है।