अन्य

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अन्न से बने व्यंजनों एवं स्थानीय सामग्री से बने खिलौनो की लगायी गई प्रदर्शनी

छठे राष्ट्रीय पोषण माह, 2023 के अन्तर्गत “सुपोषित उत्तर प्रदेश, एनीमिया मुक्त उत्तर प्रदेश’ की थीम पर विकास खण्ड बरौली अहीर के कम्पोजिट विद्यालय के प्रांगण में हुआ बृहद कार्यक्रम का आयोजन।

आगरा। छठे राष्ट्रीय पोषण माह, 2023 के अन्तर्गत “सुपोषित उत्तर प्रदेश, एनीमिया मुक्त उत्तर प्रदेश’ की थीम पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की अध्यक्षता में विकास खण्ड बरौली अहीर के कम्पोजिट विद्यालय के प्रांगण में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (ICDS) की विभागीय प्रदर्शनी लगायी गयी एवं आस-पास के विद्यालयों की 500 से अधिक 11-18 वर्ष की किशोरियों एवं स्कूल न जाने वाली किशोरियों की एनीमिया जांच कर उन्हें उपचारित करते हुये दवा तथा सैनेटरी पैड का भी वितरण किया गया।

इसके अलावा जनपद के समस्त विकास खण्ड के विभिन्न आं०बा० कार्यकत्रियों द्वारा श्री अन्न से बने व्यंजनों एवं स्थानीय सामग्री से बने खिलौनो की प्रदर्शनी लगायी गयी। इस दौरान जिला कार्यकम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा कैम्प में आये हुये ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। मंत्री द्वारा 07 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 07 बच्चों का अन्नप्राशन, 05 कुपोषण से मुक्त हुये बच्चों की माताओं को सम्मानित किया गया ।

और कैम्प में आये हुये लाभार्थियों तथा अन्य को विभागीय कार्यक्रमों के बारे में संबोधित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में पोषण माह के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाली मुख्य सेविकाओं/आं०बा० कार्यकत्रियों/सहायिकाओं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री द्वारा विभागीय प्रदर्शनी एवं रंगोली का अवलोकन किया गया तथा आं०बा० केन्द्र लोधई पर सहजन के पौधे का रोपण किया गया।

उक्त कार्यकम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, ब्लाक प्रमुख अकोला व अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।