उत्तर प्रदेश

राधा स्वामी सत्संग सभा के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, गिराई दीवार उखाड़ फेंके गेट

आगरा। राधास्वामी सत्संग सभा को दयालबाग क्षेत्र के मौजा जगनपुर और खासपुर में सरकारी भूमि से कब्जे खुद हटा लेने की मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई। सभा ने सार्वजनिक रास्ते पर गेट और खड़ी की गई दीवार भी नहीं हटाई। तो सुबह-सुबह बुलडोजर इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए पहुंच गया। बुलडोजर जैसे ही चला तो सत्संगियों की भीड़ वहां जमा होने लगी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की कार्रवाई नहीं रुकी। बुलडोजर ने सत्संगियों द्वारा लगाए गए गेट और सड़क को उखाड़ दिया।

दरअसल शनिवार को प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग सभा के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया। अवैध कब्जे की दीवार गिराई और गेट उखाड़ फेंके। इस दौरान लोग भारी संख्या में इक्ट्‌ठा हो गए। प्रशासन की कार्रवाई का जमकर विरोध किया। पुलिस ने काम में बांधा डालने को लेकर 5 लोगों को हिरासत में भी लिया। इस दौरान करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों और पीएसी ने मोर्चा संभाला। प्रशासन ने अब कब्जा खाली करा लिया है।

ये अवैध कब्जा दयालबाग इलाके में मौजा जगनपुर और खासपुर में सरकारी जमीन पर था। शनिवार सुबह प्रशासन बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचा। कब्जा की जमीन पर एक हिस्सा ढहाने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर का रुख डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण की ओर कर दिया।

राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जा की गई जमीन को खाली कराने के लिए प्रशासन ने इस बार कागजों पर पूरी तैयारी की थी। प्रशासन ने सत्संग सभा को बाकायदा नोटिस दिया, उन्हें कब्जा हटाने का समय दिया। जिससे कि सत्संग सभा कानूनी पेंच न फंस सके।

कब्जा हटाने की तैयारी को लेकर रात से रणनीति बना ली गई थी। सुबह नौ बजे तक पीएसी और पुलिस-प्रशासन समेत संबंधित विभाग के अधिकारी न्यू आगरा थाने पर जुट गए थे। सुबह पौने दस बजे कार्रवाई आरंभ कर दी गई।

मौके पर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए। सत्संग सभा के लोग और पुलिस की कार्रवाई को वो देख रहे थे। लेकिन फिलहाल उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि ग्रामीणों को आशंका थी, उनकी प्रतिक्रिया से कोई नया बखेडा या विवाद न खड़ा हो जाए।