उत्तर प्रदेश

एन० आर० सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में कबड्डी इन्टर हाउस टूर्नामेंट तथा रस्सी कूद का आयोजन  

कासगंज। जिले के प्रख्यात एन.आर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रागणं में इन्टर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चारो हाउस से सीनियर ग्रुप के छात्रो ने हिस्सा लिया। विद्यालय की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति राजपूत , विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.पी राजपूत , क्रीड़ा प्रभारी कुलदीप शर्मा , विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पी. सिंह ने ड्रॉ डालकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कराया। पहली पारी में रमन हाउस तथा भाभा हाउस के मध्य मैच का आरम्भ हुआ। जिसमें भाभा हाउस में 21 पोइन्ट की बढ़त हासिल कर मैच जीत लिया। तथा दूसरी पारी में कलाम हाउस व भाभा हाउस के छात्रो के बीच मैच हुआ। जिसमें कलाम हाउस 33 प्वाइंट से विजयी रहा। अन्त में फाइनल मैच का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक डॉ विवेक कुमार राजपूत ने टाॅस उछाल कर किया और खिलाडियों को प्रोत्साहित किया फाइनल मैच में 06 पोइन्ट की बढ़त हासिल कर कलाम हाउस के छात्रो ने मैच अपने पक्ष में कर लिया। तथा इसी बीच हो रहे छात्राओं में अन्य खेल रस्सी कूद में शारीरिक शिक्षिका सुमन यादव जी के देखरेख में हुई रस्सी कूद में विजयी छात्राओं में अंजली यादव, रुचि पाल, परी गुप्ता तथा अक्षरा वार्ष्णेय अव्वल रही। विजयी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य एस.पी राजपूत ने शुभाशीष देकर पुरूस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी छात्रो में कुलदीप, यशराज, नवनीत, मुआज अली, जेनिस, विशाल कुमार, अखिलेश, पुष्पेंद्र, आर्यन, मनीष, आदित्य, चंद्र प्रकाश आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा , विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पी० सिंह राजपूत और कंप्यूटर विभाग के प्रमुख शिक्षक भूपेंद्र कुमार जी रहे। विद्यालय की हेड गर्ल आकांक्षा मौर्य, हेड बॉय उमेश तथा विद्यालय के सभी हाउस कैप्टन-अदिति भारद्वाज, माधुरी राजपूत, आकांक्षा शर्मा, दिव्या कुमारी तथा सभी वॉइस इंचार्ज- शिफा, अंश तोमर, तान्या उपाध्याय एवं निष्ठा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में पी सिंह, भूपेंद्र कुमार, अमित उपाध्याय, मोह प्रकाश, जवाहर सिंह, खुशबू तिवारी, अंकुर गौड, भावना राजपूत, राजीव तिवारी, अनामिका वशिष्ठ, सुमन वर्मा, रिचा यादव, कायनात, रंजीत, सुमन यादव, कार्तिकेय, दीपक पाराशर, चाहत खान आदि उपस्थित रहे।