अन्य

राज्य परियोजना कार्यालय से चल रही जनपदों की जाँच में आगरा सहित इन जिलों की निगेटिव रिपोर्ट स्कूम महानिदेशक ने जताई नाराज़गी

प्रयागराज। जनपदों की समीक्षा के दौरान जनपदों कि प्रगति बहुत ही न्यूनतम मिल रही है, पारदर्शिता की कमी एवं शासन की मंशा के विपरीत लक्ष्यों के प्रतिकूल स्तिथि प्रदर्शित हो रही है। निम्न जनपदों की राज्य परियोजना कार्यालय टीम द्वारा जाँच कराये जाने हेतु आदेश किया गया है जो संगलग्न है।

पहले चरण में इन जनपदों की जाँच हो रही है जहां से बहुत ही negative reports आ रही हैं –
Pratapgarh, Kannauj, Azamgarh, Ballia, Rae Bareli, Shravasti, Gonda, Agra, Mathura, Hardoi

ASPD एवं APD की अध्यक्षता में टीमे गठित कर 15 October तक जनपदो का निरीक्षण किया जाएगा। 2 ब्लॉक, BSA कार्यालय, लेखाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें वित्तीय अननिमियता या विसंगतिया मिल जाती है तो संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जा रहा है।

मैं अंतिम बार सभी BSAs को सचेत कर रहा हूँ की साशन की नीति के अनुसार ZERO TOLERANCE FOR CORRUPTION का पालन करें, लक्ष्यों के प्रति कट्टबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें अन्यथा जो उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कारवाही की जाएगी उसके लिए आप स्वयं बाध्य होंगे।

विशेषकर suspension के बाद बहाली, अरेअर्स, सेवानिवृत्ति का लाभ, छुट्टियों की स्वीकृति, tenders, आपूर्तिकर्ताओं का भुगतान, अनाधिकृत अनुपस्थित शिक्षकों के ख़िलाफ़ उत्तरदायित्व निर्धारित करना, अच्छे शिक्षकों का मनोबल बनायें रखना आदि विषयों पर BSA या BEO स्तर पर ग़लत कृत्य या अननिमियता देखी जाएगी तो ज़बरदस्त कारवाही की जाएगी।