भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम
तीसरे दिन कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के निवास पर पहुँच कर दिया ज्ञापन
आगरा। भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति की ओर से लगातार चल रही एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो के निर्माण को लेकर तीसरे दिन कैबिनेट मंत्री व आगरा ग्रामीण विधानसभा से विधायक बेबीरानी मौर्य और उत्तर विधानसभा से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के निवास पर जनता ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत अपनी मांग पत्र और लिखित ज्ञापन दिया ।रविवार को समिति के सदस्यों के साथ जनता ढोल नगाड़ो शोर के साथ हाथो में झांझे-मंजीरे लिए पहले पुरुषोतम खंडेलवाल के निवास पर शंखनाद के साथ नारियल फोड़ कर व्यापारी नारायण दास ने ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद सभी शहरवासी भूमिगत मेट्रो की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के द्वार पर पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो का निर्माण होने से यातायात की समस्या ही नहीं बल्कि भविष्य की कई बड़ी समस्याओ से निजात मिलेगी एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो आने से पुरा आगरा ही प्रभावित होगा। मैं जनता की इस मांग के साथ हूँ । मुख्यमंत्री से मिलकर मजबूती से पुनः आगरावासियों की मांग को रहूंगी।
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल रे ने कहा कि जिस प्रकार स्वर्ण आभूषण तन की शोभा बढ़ाने के लिए होते हैं ना कि चुभने के लिए, बिलकुल उसी प्रकार यदि मेट्रो ऐलिवेटिड बनी तो शहर अस्त-व्यस्त हो जाएगा, अतः सभी जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इसे भूमिगत करने की प्रमुखता से मांग करेंगे। यदि वजट की समस्या आती है तो हम यही कहेंगे कि जब तक फंड नहीं आता, तब तक के लिए मेट्रो द्वितीय चरण का काम स्थगित कर दिया जाए।
समिति के सचिव शिशिर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता की पुकार को सुनेंगे तो शहर की सबसे व्यस्ततम एमजी रोड को बचाया जा सकता है।मेट्रो का उपहार जनता की सुविधा के लिए दिया है पर अगर ये भूमिगत ट्रक नहीं बना तो ये मेट्रो शहर के लिए अभिश्राप साबित होगी। रविवार को दोनों जनप्रतिनिधियों ने शहर की जनता के हित में उनके साथ होने के लिए आश्वस्त किया है। सभी का धन्यवाद स्पर्श बंसल ने दिया। इस अवसर पर कान्ता माहेश्वरी, रूपम चतुर्वेदी, राजेश हेमदेव, आकाश अग्रवाल, आनंद प्रकाश, आयूष अग्रवाल, राकेश खंडेलवाल, अनूप सुराना, महेन्द्र अग्रवाल, राजीव जिंदल, लोकतंत्र सेनानी संजय गोयल, विपुल बंसल, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
आगरा बचाओ, धर्म निभाओ का दिया सन्देश
भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के सदस्य जब जनप्रतिनिधियों के निवास पर पहुंचे तो हाथो में तख्तियो लिए हुए थे जिन पर शहर की लाइफ लाइन को बचने के लिए आगरा बचाओ धर्म निभाओ, विकास चाहिए बर्बादी नहीं, लम्हों ने खता की सदियों ने सजा पाई, विधायक जी संघर्ष करो हम आपके साथ है, मेट्रो भूमिगत करिए जनता का आशीष पाइए जैसे सदेश लिखे हुए थे।