अन्य

सत्संगियों ने बरसाए प्रशासनिक अधिकारियों पर पत्थर पांच पुलिसकर्मी सहित पत्रकार भी घायल देखिए विडियो


आगरा। सत्संग की सभा दयालबाग के जमीन को लेकर काफी समय से जमीन को मुक्त करने के लिए प्रशासनिक अमला दयालबाग पहुंचा सुबह दयालबाग पहुंचने पर सत्संगियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर सत्संगी महिलाओं और बच्चों ने पत्थर फिकाई शुरू कर दी काफी समझाने बुझाने के बावजूद भी सत्संगी नहीं माने जबकि इस मामले में जमीन से मुक्त करने के आदेश मुख्यमंत्री मुख्यालय से पारित हुए हैं लेकिन सत्संगियों ने आज पत्थर बाजी कराकर लगभग पांच पुलिसकर्मी तथा इस मामले में कवरेज के लिए गई मीडिया कर्मियों पर भी जानलेवा हमला कर दिया चौथा स्तंभ कहे जाने वाले इन सत्संगियों को अपने दुश्मन नजर आ रही थी।

सत्संगियों के हाथों में तरह-तरह के हथियार लगे थे जिस् मैं की डंडे वाला हथियार इस तरह से बनाया गया था कि अगर किसी की वह पड़ जाए तो वह तत्काल मौत के घाट उतार जाए इस बवाल को कवरेज करने के लिए काफी संख्या में मीडिया कर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे।

वहीं मौजूद ताज सुरक्षा एसीपी सैयद अरीब अहमद पर भी सत्संगियों द्वारा हमला बोल दिया गया जिसमें वह चुड़ैल हो गई एसीपी सैयद अरीब अहमद ने मीडिया कर्मियों को बताया कि काफी समझाने बुझाने के बावजूद भी सत्संगी नहीं माने जिस पर हल्का बल प्रयोग किया गया। लेकिन सत्संगियों की महिलाओं व बच्चों द्वारा पत्थर वाली शुरू कर दी गई तभी पुलिस बल
ने-हल्का बल प्रयोग किया जिसको देखकर सत्संगी उग्र हो गए और सभी सत्संगी जमीन से कब्जा देने को राजी नहीं थे।

वही वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार उप्पल के सत्संगियों द्वारा डंडा मारकर बेहोश कर दिया गया और राजकुमार उप्पल को घसीट कर अंदर ले जाने लगी तभी एसीपी सैयद अरीब अहमद व पत्रकार अनीश खान राजकुमार उप्पल खींच कर बाहर निकाल वरिष्ठ पत्रकार का राजकुमार उप्पल का कहना है कि चौथा स्टांप कहे जाने वाले पत्रकारों को भी इस सत्संगी सभा के लोगों ने अपनी जान का दुश्मन मान लिया है मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया और कहा कि हम तुम्हें जिंदा नहीं जाने देंगे खुली गुंडई आज दयालबाग में हमको देखने को मिली है किसने की जमीन पर अवैध कब्जा किए सत्संगी आज उग्र हो चुके हैं।

विडियो

जिनके दिलों में प्रशासनिक अधिकारियों का भी हो नहीं रहा सैनिकों की तादाद में सत्संगी दयालबाग में मौजूद थे और एक के हाथ में कोई ना कोई जानलेवा हथियार था मेरे सर में डंडा मार कर बेहोश कर दिया गया मुझे जान से मारने की पूरी सत्संगियों की मंशा थी मेरे साथी अनीश खान के भी हाथ में चोट आई है मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस मामले में स्वयं संज्ञान लेकर सत्संगियों से किसने की जमीन वापस दिलाने का आदेश पारित करें और शहर आगरा को इनकी गुंडे से मुक्ति दिलाए जो लोग इस मामले में घायल है।

विडियो

पुलिसकर्मी वह मीडिया कर्मी मुख्यमंत्री राहत कोच से उन सभी पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मियों का मुफ्त इलाज कारण तथा गंभीर धाराओं में इन सत्संगी यो के के ऊपर मुकदमे लगा इन लोगों को जेल भेजने का काम करें वरना यह सत्संगी आगरा शहर की अबू हवा में जहर घूमने का काम करेंगे शीघ्र अति शीघ्र ही इस मामले में संज्ञान लेकर काली से कड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री द्वारा की जाए