अन्य

भगवान टॉकीज चौराहे के पास मार्ग अवरूद्ध कर टैंकर से प्रदूषित पानी व फैला रहे थे गंदे मलवे के टैंकर ड्राइवर और खलासी के विरुद्ध जिलाधिकारी ने लिखवाई एफआईआर

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने स्वच्छता के प्रति दिखाए सख्त तेवर

भगवान टॉकीज चौराहे के पास मार्ग अवरूद्ध कर टैंकर से प्रदूषित पानी व फैला रहे थे गंदा मलवा, टैंकर ड्राइवर और खलाशी के विरुद्ध लिखवाई एफआईआर

भगवान टॉकीज चौराहे से गुजर रहे थे जिलाधिकारी, मार्ग अवरूद्ध कर प्रदूषित जल व गंदा मलवा फैलाने पर महामारी एक्ट 1897 की धारा 3 तथा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में थाना न्यू आगरा में दर्ज हुई एफआईआर

आगरा। भगवान टॉकीज चौराहे से गुजर रहे थे जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जब रास्ता अवरूद्ध कर,रोड पर टैंकर चालक तथा खलासी प्रदूषित पानी तथा गंदे मलबे से भरे टैंकर को रोड पर पाइप के माध्यम से खाली करते हुए मिले, जिलाधिकारी तत्काल संज्ञान लेकर पूछताछ की तथा स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने, आम रास्ता अवरूद्ध करने पर मौके पर एसीएम प्रथम संजीव कुमार शाक्य को बुलाकर टैंकर ड्राइवर तथा खलासी विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए, तथा बताया कि इस तरह के गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी,तथा गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।